Uttarakhand News

नहीं सुधरा हाकम सिंह, नकल मामले में फिर हुआ गिरफ्तार

Ad

Hakam Singh: Uttarakhand: Cheating: देहरादून पुलिस और उत्तराखंड एसटीएफ ने संयुक्त अभियान चलाते हुए नकल माफिया हाकम सिंह और उसके सहयोगी पंकज गौड़ को गिरफ्तार किया है। दोनों पर प्रतियोगी परीक्षाओं में अभ्यर्थियों से पास कराने के नाम पर मोटी रकम वसूलने का आरोप है।

जानकारी के मुताबिक, 21 सितंबर को आयोजित अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय परीक्षा को देखते हुए पुलिस और एसटीएफ टीम संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रही थी। इसी दौरान हाकम सिंह और पंकज गौड़ की संदिग्ध हरकतों का पता चला। जांच में सामने आया कि पंकज गौड़ अभ्यर्थियों से संपर्क कर 12 से 15 लाख रुपये तक की मांग कर रहा था।

गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि यदि चयन अपने आप हो जाता, तो वे पैसे हड़प लेते और असफल अभ्यर्थियों को अगली परीक्षा में मदद का झांसा देते। हालांकि, पुलिस ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा की गोपनीयता और निष्पक्षता से कोई समझौता नहीं हुआ है।

फिलहाल दोनों आरोपितों के खिलाफ उत्तराखंड प्रतियोगी परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम) अध्यादेश 2023 के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top