Uttarakhand News

जेल से बाहर आएगा हाकम सिंह, कोर्ट ने जमानत को किया मंजूर

Ad

Uttarakhand News: Rain: Snowfall: नकल माफिया के रूप में चर्चित हाकम सिंह को उत्तराखंड उच्च न्यायालय से बड़ी राहत मिली है। न्यायालय ने बुधवार को उसकी जमानत याचिका स्वीकार कर ली। इससे पहले इसी मामले में हाकम सिंह के सहयोगी पंकज गौड़ को 14 जनवरी को जमानत दी जा चुकी है।

न्यायमूर्ति आलोक मेहरा की एकलपीठ ने मामले की सुनवाई करते हुए पाया कि अभियोजन पक्ष द्वारा प्रस्तुत तथ्यों के आधार पर आरोपी के खिलाफ नकल कराने से जुड़े ठोस साक्ष्य स्पष्ट नहीं हैं। सुनवाई के दौरान हाकम सिंह की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अवतार सिंह रावत ने दलील दी कि आरोपी की गिरफ्तारी पूर्व मामलों के रिकॉर्ड के आधार पर की गई है, जबकि वर्तमान प्रकरण में प्रत्यक्ष प्रमाण उपलब्ध नहीं हैं। इसके अलावा, इसी मामले के एक अन्य आरोपी को पहले ही जमानत मिल चुकी है।

इन तथ्यों को ध्यान में रखते हुए अदालत ने हाकम सिंह को जमानत प्रदान करने का आदेश दिया। बता दें कि पटवारी भर्ती परीक्षा से एक दिन पहले, 20 सितंबर 2025 को देहरादून पुलिस और एसटीएफ उत्तराखंड ने संयुक्त अभियान के तहत हाकम सिंह और पंकज गौड़ को गिरफ्तार किया था। आरोप था कि दोनों आरोपी अभ्यर्थियों को परीक्षा में सफल कराने का दावा कर उनसे 12 से 15 लाख रुपये तक की रकम की मांग कर रहे थे। मामले की जांच अभी भी जारी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top