हल्द्वानीः राज्य में यातायात को पटरी में लाने के लिए देहरादून में ई चालान का उद्घाटन हो गया है। लेकिन नैनीनात जिले को बैंक से मशीन नहीं मिलने के वजह से काम आधे में ही रूक गया है। ई चालान के लिए जिले के दरोगा पहले ही इसकी ट्रेनिंग ले चुके हैं। मुख्यमंत्री ने देहरादून में ई चालान का उद्घाटन किया। इस सिस्टम के चलते गाड़ी के पकड़े जाने पर गाड़ी के मालिक क्रेडिट या डेबिट कार्ड से भुगतान कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री का कहना है कि राज्य के 13 जिलों में ई चालान के वजह से ट्रैफिक रूल्स में सुधार होगा। वहीं ट्रैफिक तोड़ने की शिकायत की जानकार देने के लिए यातायात विभाग ने एक एप भी लांच किया है। देहरादून में यह सिस्टम लागू हो गया है। लेकिन नैनीताल जिले में सिस्टम चालू करने के लिए मशीन उपलब्ध नहीं हैं।
यातायात निरीक्षक महेश चंद्रा ने बताया कि जैसे ही बैंक से मशीनें उपलब्ध होगीं वैसे ही ई चालान सिस्टम स्टार्ट कर दिया जाएगा। बता दें कि एसबीआई ने पुलिस को ई चालान मशीन देने का वादा किया था। पुलिस कार्यालय का कहना है कि जिले के 90 फिसदी दरोगा ने ई चालान की ट्रेनिंग ले ली है। वही एसपी सिटी अमित कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि सिस्टम को लागू करने के लिए अभी ऑनलाइन लिंक भी मुख्यालय से नहीं जाड़ा गया है। मुख्यालय जैसे ही निर्देश दे देगा वैसे ही यह सिस्टम लागू कर दिया जाएगा।