
Uttarakhand: Nainital: Halduchaur: नैनीताल ज़िले के हल्दूचौड़ क्षेत्र से दुखद घटना सामने आई है। भारतीय सेना में शामिल होने का सपना संजोए एक युवा ने लंबे समय से लगातार मेहनत की, लेकिन सफलता न मिलने की निराशा ने उसकी जिंदगी छीन ली। शनिवार देर रात 24 वर्षीय करन कांडपाल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार, करन कांडपाल हल्दूचौड़ के जग्गी गांव के निवासी थे। वह पूर्व सैनिक नवीन चंद्र कांडपाल के इकलौते बेटे थे। घर में मां, पिता और एक छोटी बहन के साथ रहने वाले करन परिवार की उम्मीदों का केंद्र थे। हाल ही में उन्होंने लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय से बीएससी की पढ़ाई पूरी की थी और अच्छे अंकों से परीक्षा उत्तीर्ण की थी। पढ़ाई में रुचि रखने वाले करन का एक ही सपना था—पिता की तरह भारतीय सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करना।
ग्रामीणों और परिवार के मुताबिक, करन ने बीते कुछ वर्षों में कई बार सेना भर्ती परीक्षाओं में प्रयास किया, लेकिन हर बार असफल रहने के कारण वे गहरे तनाव में रहने लगे थे। कॉलेज प्रशासन ने उनकी स्थिति को देखते हुए काउंसलिंग भी करवाई थी, लेकिन पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने कॉलेज आना-जाना छोड़ दिया था।
शनिवार को करन ने अचानक पेट में तेज दर्द की शिकायत की। परिजन उन्हें तत्काल सुशीला तिवारी अस्पताल, हल्द्वानी ले गए। देर रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि मामला आत्महत्या से जुड़ा हो सकता है, हालांकि पुलिस ने स्पष्ट किया है कि मौत के सही कारण का पता केवल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा।






