Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी: स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय पंडित संतराम शर्मा की पुण्यतिथि के अवसर पर दी गई श्रद्धांजलि


हल्द्वानी: गुरुवार को फतेहपुर हल्द्वानी स्थित एबीएम एजुकेशनल ट्रस्ट के संस्थापक स्वर्गीय पंडित संतराम शर्मा जी की 23वीं पुण्यतिथि के मौके पर एबीएम सीनियर सेकेडरी स्कूल के परिसर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्व प्रथम श्रीमती विनय शर्मा अध्यक्षा एबीएम सीनियर सेकेडरी एजुकेशनल ट्रस्ट ने दीप प्रज्जवलित कर स्वर्गीय पंडित संतराम शर्मा जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस मौके पर स्कूल की छात्रा पलक जीना ने स्वर्गीय पंडित संत राम शर्मा जी का जीवन परिचय देते हुए उनके स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में किये गए कार्यों का अविलोचन किया। इसके अलावा स्कूल में छात्रों द्वारा स्कूल में भजनों का आयोजन किया गया।

Join-WhatsApp-Group

विद्यालय संचालक श्री दिवस शर्मा ने कहा कि छात्रों को हमेशा देश के इतिहास से सीख लेनी चाहिए। पंडित संत राम शर्मा जी ने केवल आजादी ही नहीं समाज में शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए भी काम किया। उनकी सोच थी कि अगर युवा पीढ़ी शिक्षा की तरफ जाएगी तो समाज को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष की कहानी छात्रों को अपने लक्ष्य निर्धारित करने की सीख देती है।

जो छात्र अपने लक्ष्य की ओर ध्यान केंद्रित करके परिश्रम करता है उससे कामयाबी ज्यादा दिन दूर नहीं रह सकती है। हमारा ट्रस्ट पंडित जी के दिखाए मार्ग पर ही काम कर रहा है।इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्री शशांक शर्मा, श्रीमती इला शर्मा, श्री मंयक शर्मा, श्रीमती अनुराधा शर्मा, विद्यालय संचालक श्री दिवस शर्मा, श्रीमती प्रतिष्ठा शर्मा और विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रोशन लाल, श्री हरीश सिंह नेगी एवं समस्त पूरा स्टाफ मौजूद था।

 

To Top