हल्द्वानी: मई महीने का आखिरी शनिवार इंटर और हाईस्कूल के नतीजों में व्यस्त रहा। एक बार फिर युवाओं ने अपने शहर , राज्य व देश का नाम रोशन करनी की तरफ कदम बढ़ाय़ा। शनिवार के दिन उत्तराखण्ड बोर्ड व सीबीएसई के नतीजे सामने आए है। बात उत्तराखण्ड बोर्ड नतीजों की करें तो 10वीं में काजल प्रजापति, राणा प्रताप इंटर कॉलेज खटिमा (उधमसिंह नगर), 98.04 प्रतिशत टॉपर रहीं। 12वीं में दिव्यांशी राज, आरएलएस चौहान एसवीएमआईसी जसपुर (ऊधमसिंह नगर) 98.04 प्रतिशत टॉपर रहीं। रिजल्ट देने में बागेश्वर जिला बना टॉपर। बागेश्वर जिले से इंटरमीडिएट में 91.99 प्रतिशत और हाईस्कूल में 84.06 प्रतिशत छात्रों ने पास की परीक्षा।
हल्द्वानी प्रकाश डेंटल टिप्स: दांतों से जुड़ी कई परेशानी का इलाज है कॉस्मेटिक फिलिंग
वहीं सीबीएसई नतीजों में कुल 83.01 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। नोएडा की मेघना श्रीवास्तव ने किया टॉप किया है। मेघना ने 500 में से 499 अंक हासिल किए हैं। इस साल भी बेटियों ने अपना दबदबा कायम रखते हुए पहले और दूसरे स्थान पर अपना नाम दर्ज कराया है। यूपी की इन दोनों बेटियों मेघना श्रीवास्तव (99.8%) और अनुष्का चंद्र (99.6%) ने क्रमश: पहला और दूसरा स्थान प्राप्त किया है। दोनों टॉपर आर्ट्स स्ट्रीम से है।
हल्द्वानी में दिखी युवाओं का पराक्रम
हल्द्वानी में नतीजे शानदार रहे। आर्यमान विक्रम बिड़ला के छात्र अंशुल भट्ट ने 99 प्रतिशत नंबर लाकर उत्तराखण्ड टॉप किया। अंशुल आर्ट्स स्ट्रीम के छात्र थे। उन्होंने इतिहास में 100 अंक हैं,हिंदी में भी 100 अंक, अर्थशास्त्र में 99, भूगोल में 99 और अंग्रेजी में 97 अंक हैं। अंशुल के पिता अरविंद कुमार नैनीताल के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज हैं। वहीं शहर के और स्कूलों के नतीजों पर गौर करें तो
एबीएम स्कूल टॉपर
अभिषेक बिष्ट (पीसीएम) 90.6%
दिव्या बिष्ट (पीसीबी) 90.4%
इन्सपिरेशन स्कूल टॉपर
सचिन कनियाल (पीसीएम) 94.8%
अपर्णा जोशी (पीसीबी) 93.6%
गुरूकुल इंण्डरनेशन्ल स्कूल टॉपर
हिमांशु जोशी (पीसीएम) 95.2%
मेधा जोशी (पीसीबी) 95.2%
चान्दंनी महरा (कॉमर्स) 95%
क्वीस स्कूल टॉपर लिस्ट
हिमांशु मिश्रा (पीसीएम) 93.8%
सबुरा मज़र (कॉमर्स) 90%
बियरशिबा स्कूल टॉपर लिस्ट
अनुकृति बिष्ट (पीसीएम) 94.8%
मधुलिका नेगी (पीसीएम) 93.2%
वैष्णवी जलाल (पीसीएम) 92.6%
निर्मला स्कूल टॉपर लिस्ट
सौमित्रा हरबोला (पीसीएम) 95.2%
नमीरा कॉमर्स 91%
सेंट थैरेसा स्कूल टॉपर लिस्ट
इशिता कोच्चर (कॉमर्स) 95.4%
के वी एम पब्लिक स्कूल के टॉपर
- विनय पाण्डे 96.6 प्रतिशत
- साक्षी गुप्ता के 96 प्रतिशत
- वैशाली नेगी 96 प्रतिशत
- जुऐब आॅलम 93.2 प्रतिशत
- मोनिका मौउनी 92.6 प्रतिशत
- हर्षित जौहर 89.4 प्रतिशत
फोटो सोर्स- चयन राजपूत फेसबुक