Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी ARTO की गज़ब की पहल, सड़क सुरक्षा के लिए बना डाली फिल्म…सिनेमाघर हाउसफुल


हल्द्वानी: सब अधिकारी एक से नहीं होते। सभी अधिकारियों का काम करने का तरीका अलग होता है। लोगों को जागरूक करने का तरीका भी भिन्न-भिन्न होता है। हल्द्वानी के एआरटीओ विमल पांडे भी इस लीक में बहुत अलग हैं। सड़क सुरक्षा जैसे संवेदनशील मुद्दे पर एआरटीओ विमल पांडे ने एक फीचर फिल्म तैयार की है, जो हल्दुचौड़ में रिलीज कर दी गई है। खास बात यह है कि फिल्म को देखने के लिए लोगों में होड़ लगी हुई है।

गौरतलब है कि वर्तमान समय में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसे में दुर्घटनाओं को सड़क सुरक्षा, शिक्षा के माध्यम से रोकने और लोगों को जागरूक करने का प्रयास जारी है। इसी कड़ी में एआरटीओ विमल पांडे द्वारा लिखित व निर्देशित फिल्म बाइकर्स 17 फरवरी को जॉन मल्टीप्लेक्स हल्दुचौर में रिलीज की गई। फिल्म में सड़क सुरक्षा दुर्घटना से जुड़ी जानकारी बड़े ही बेहतरीन ढंग से दी गई है।

Join-WhatsApp-Group

बता दें कि फिल्म में एक युवा जोड़ी की प्रेम कहानी है। यह फिल्म खासकर युवाओं को खासा आकर्षित करती है। फिल्म में सेकंड हैंड वाहन की खरीदी पर भी बात की गई है। फिल्म की शूटिंग की बात करें तो यह रुद्रपुर में की गई है। बता दें कि यह फिल्म मल्टीप्लेक्स में एक सप्ताह तक चलेगी। फिल्म का प्रथम शो हाउसफुल रहा और एडवांस बुकिंग भी हुई है।

To Top