हल्द्वानी: नीट (NEET) परीक्षा के परिणामों के इंतजार में बैठे छात्रों के लिए अच्छी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट) का परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया है। रिजल्ट छात्रों को मेल के जरिए व्यक्तिगत तौर पर भेजा गया। साथ ही आफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर भी नतीजे जारी किए गए हैं। हल्द्वानी के लिए नीट के परिणाम से बढ़िया खबर आई है।
हल्द्वानी के बच्चे कितने होशियार हैं, इसकी बानगी हमें समय समय पर देखने को मिलती रही है। इस बार नीट परीक्षा के परिणामों ने हल्द्वानी को गर्व महसूस करने का मौका दिया है। बता दें कि आयुषी द्विवेदी ने 5098 ऑल इंडिया रैंक के साथ हल्द्वानी में टॉप किया है, जबकि जयंत जोशी की 9736 रैंक है। अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर प्राप्तांक और रैंक देख सकते हैं।
गौरतलब है कि नीट या राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा देश की इकलौती प्रवेश परीक्षा है जिसके जरिए अंडरग्रेजुएट मेडिकल व डेंटल कोर्सों में प्रवेश मिलता है। इस बार कोरोना के कारण कई बार परीक्षा को स्थगित करना पड़ा था। मगर बाद में परीक्षा का आयोजन 12 सितंबर 2021 को किया गया था।
नीट 2021 में करीब 16 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। नीट 2021 के लिए देश भर में 3800 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इस परीक्षा में 95 प्रतिशत से अधिक छात्र हुए शामिल थे। नीट के आंसर की 15 अक्टूबर को जारी किए जा चुके हैं। अभ्यर्थियों को लंबे समय से परिणामों का इंतजार था, जो कि अब खत्म हो गया है।
बता दें कि हल्द्वानी की टॉपर 19 वर्षीय आयुषी द्विवेदी हैं। मेडिकल कॉलेज परिसर निवासी आयुषी के पिता डा. वीके द्विवेदी अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में चिकित्सक हैं। आयुषी ने बताया कि वह इंटरनेट मीडिया से दूरी बनाए रखती हैं और रोज चार से पांच घंटे की पढ़ाई कर रही थी। बिरला स्कूल से पढ़ाई लिखाई पूरी करने वाली छात्रा ने सफलता का सारा श्रेय माता-पिता व गुरुजनों को दिया है।
वहीं, कार्तिक कालोनी ऊंचापुल निवासी जयंत जोशी ने भी सभी को गौरव के पल दिए हैं। जयंत के पिता राजेन्द्र जोशी अल्मोड़ा अर्बन बैंक में कार्यरत हैं। जयंत का कहना है कि उन्होंने रोजाना 9 से 10 घंटे पढ़ाई की। कोचिंग में जो पढ़ाया उसे ध्यान से पढ़ा और नेटवर्किंग साइट्स से दूर रहे। जिससे उन्हें खासा फायदा हुआ और परिणाम सबके सामने है। बता दें कि पहले दिन तकनीकी खराबी के चलते सारे परिणाम घोषित नहीं हो सके थे।
NEET 2021 के टापर
रैंक 1: मृणाल कुटेरी, हैदराबाद, तेलंगाना
रैंक 2: तन्मय गुप्ता, दिल्ली
रैंक 3: कार्तिका जी नायर, महाराष्ट्र
रैंक 4: अमन कुमार त्रिपाठी, यूपी
रैंक 5: जशन छावड़ा, कर्नाटक
रैंक 6: दीपक साहू, यूपी
रैंक 7: शुभम अग्रवाल, यूपी
रैंक 8: निखार बंसल, दिल्ली
रैंक 9 : सुवश अरोड़ा, हरियाणा
रैंक 10: मेघन एचके, कर्नाटक