Uttarakhand News

हल्द्वानी बस स्टेशन हुआ पैक, दिल्ली के लिए भेजनी पड़ी 20 एक्स्ट्रा बस


Haldwani bus station update:- मौसम में बदलाव और बढ़ती गर्मी को देख कर पर्यटक अब उत्तराखंड के हिल स्टेशन की तरफ रुख करने लगे है। वहीं दूसरी तरफ होली के त्योहार पर घर आए लोग भी अब वीकेंड खत्म होने के साथ शहरों को लौटने लगे है। इस दौरान कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी से दिल्ली वापसी करने वालों की रविवार को बस स्टेशन में काफी भीड़ नजर आई।

बताते चलें की रविवार सुबह से ही हल्द्वानी बस अड्डे पर यात्रियों की भीड़ नजर आने लगी थी, जिसे देखते हुए निगम प्रबंधन ने दिल्ली के लिए बसों की संख्या बढ़ा दी थी। यही नहीं, रविवार को हल्द्वानी से टनकपुर, बरेली और नैनीताल आदि लोकल रूटों पर भी सवारियां अधिक नजर आई। हल्द्वानी बस स्टेशन प्रबंधन की माने तो रविवार को हल्द्वानी से दिल्ली के लिए लगभग 30 से अधिक बसें भेजी गई। वहीं दूसरी तरफ काठगोदाम डिपो की भी 20 से अधिक बसें दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। परंतु, नैनीताल और टनकपुर के लिए भी बसों की कमी ने लोगों को काफी दिक्कत में रखा। बसों की कमी के कारण यात्रियों को घंटो बस अड्डे में इंतजार करते हुए गुजारना पड़ा।

Join-WhatsApp-Group

नैनीताल रूट पर बढ़ाई बसें

टूरिस्ट सीजन की शुरुवात के साथ ही नैनीताल में सैलानियों की आवाजाही बढ़ने लगी है। इसे देखते हुए नैनीताल के लिए रोडवेज की तीन बसें और बढ़ा दी गई हैं। यह बसें रोज हल्द्वानी और नैनीताल के बीच छह अतिरिक्त चक्कर लगाएंगी। बता दें कि बीते दिनों से झेरलों की नगरी नैनीताल में पर्यटकों की संख्या में इजाफा दर्ज़ हुआ है। इस वजह से हल्द्वानी और नैनीताल के बीच यात्रा करने वाले लोगों को बसें ना मिलने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। रोडवेज बुकिंग क्लर्क राकेश कुमार ने बताया कि टूरिस्ट सीजन के चलते ये बसें यूं ही यात्रियों की सुविधा के लिए सेवा देंगी।

बता दें कि वीकेंड होने के कारण रविवार को बस अड्डे पर दिल्ली के लिए आधिक सवारियों मौजूद रही, जिस कारण दिल्ली जाने बाली सभी बसें फुल थी। इससे निगम की आय तो बढ़ी है, पर यात्रियों को मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा है। सवारियों की बढ़ती संख्या देखते हुए रविवार को 20 से अधिक बसें अतिरिक्त दिल्ली रूट के लिए भेजी गई। सुरेंद्र बिष्ट एआरएम ने जानकारी देते हुए बताया कि अब सोमवार से टनकपुर रूट पर भी अतिरिक्त बसें लगाई जाएंगी।

To Top