हल्द्वानी: ठंड के मौसम में भी चोरों के हौसले बुलंद हैं। केवल ठंड ही नहीं रात्रि CURFEW और आचार संहिता लगने के बाद तो चोरी के मामले बढ़ने लगे हैं। कुछ दिन पहले बरेली रोड तीन पानी के पास चोरों ने पांच दुकानों का ताला तोड़कर अपना हाथ साफ किया था। अभी तक चोरी के मामले का खुलासा नहीं हुआ है और रामपुर रोड में एक नया मामला सामने आया है, जहां चोर ने तीन दुकानों से हजारों रुपए लेकर फरार हो गए।
जानकारी के मुताबिक सेंट लॉरेंस स्कूल के पास एक बेकरी शॉप है जो कि तारा सिंह बिष्ट द्वारा संचालित की जाती है। चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर 25000 रुपए उड़ा दिए। इसके अलावा इसी क्षेत्र में चोरों ने पेंट और परचून की दुकान के ताले भी तोड़े लेकिन वहां उन्हें कुछ नहीं मिला।
एक अन्य दुकान से चोरों ने 9000 रुपए और 1100 रुपए उडाए हैं। दुकानदारों का कहना है कि रात्रि कर्फ्यू के बाद भी चोरों के हौसले बुलंद हैं ये साफ दिखाता है कि उन्हें पुलिस पुलिस का खौफ नहीं है। वहीं आचार संहिता लगने के बाद जहां इस तरह के मामलों में गिरावट आती है लेकिन हल्द्वानी में चोरी की घटना लगातार बढ़ रही है।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कई नशेड़ियों को घूमता हुआ देखा जाता है और हो सकता है कि उन्हीं ने ये चोरी का काम किया हो। पुलिस का कहना है कि वह जल्द चोरों को पकड़ लेगी। चुनाव की तैयारियों में जुटे पुलिस प्रशासन के सामने चोरी की घटनाओं को कम करने का चैलेंज हैं।