हल्द्वानी: शहर को और सुंदर बनाने के लिए बिजली विभाग ने भी कमर कस ली है। योजना है कि शहर की सुंदरता बिगाड़ रहे बिजली के सभी तारों को आंखों के सामने से हटा दिया जाए। दरअसल विद्युत विभाग ने बिजली की लाइनों को अंडरग्राउंड करने की तैयारी शुरू की है। इस कार्य के लिए भारत सरकार को कुल 270 करोड़ की डीपीआर भेजी गई है।
बता दें कि शहर की खूबसूरती पर कहीं ना कहीं, बिजली की लाइनें बट्टा तो जरूर लगाती हैं। ऐसे में अब RDSS योजना के तहत विद्युत विभाग की कोशिश है कि इस बारे में इंतजाम किया जाए। इसके लिए भारत सरकार की संबंधित एजेंसियों से स्वीकृति भी मिल चुकी है और विद्युत विभाग द्वारा इसके टेंडर भी आमंत्रित किए गए हैं।
जानकारी के मुताबिक रामपुर रोड, मुखानी चौराहा, बनभूलपुरा और कालाढूंगी चौराहे से संबंधित मुख्य मार्ग में बिजली की तारों को अंडरग्राउंड करना है। अधीक्षण अभियंता नवीन मिश्रा ने जानकारी दी और बताया कि 6 महीने के भीतर सभी औपचारिकताएं पूरी कर हल्द्वानी शहर की लाइनों को अंडरग्राउंड करने का कार्य शुरू हो जाएगा।