Nainital-Haldwani News

अनिरुद्ध और पारितोष की आतिशी पारी ने रोका एसआरएस का विजय अभियान, HCA फाइनल में


हल्द्वानी: शनिवार को हिमालयन क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल में हल्द्वानी क्रिकेटर एकेडमी ने लीग की टेबल टॉपर व अंडर-12 क्रिकेट टूर्नामेंट अपने नाम करने वाली एसआऱएस क्रिकेट एकेडमी को 87 रनों से हरा फाइनल में प्रवेश कर दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एचसीए की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और पहला विकेट सहदेव(0) के रूप में पारी की पहली बॉल में गिर गया।

उसके बाद दूसरे सलामी बल्लेबाज  अभुदय भी 1 रन बना चलते बने। टीम संकट में थी और क्रीज़ पर टीम की बल्लेबाजी की रीढ़ कहे जाने वाले अनिरुद्ध और कप्तान पारितोष राणा पर टीम को संकट से उभारने की जिम्मेदारी आई गई। दोनों ने उसी तरह के खेल का परिचय दिया।

Join-WhatsApp-Group

पहले विकेट गिरने के सिलसिले को तोड़ और फिर गेंदबाजी में अव्वल साबित हो रही एसआरएस की टीम को विकेट के लिए तरसा दिया। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 96 रनों की शानदार भागेदारी की।

अनिरुद्ध ने 54 और राणा ने 40 रनों की पारी खेली। एसआरएस की टीम ने दोनों को आउट कर एचसीए को निर्धारित 30 ओवर में 158 रनों पर रोक दिया।एचसीए की ओर से बल्लेबाजी में रोमित शून्य,कुशाग्र 11,काव्य जोशी 4,सहज 13, रवेंद्र 02,भावेश 5 और गौरव ने 2 रनों का योगदान दिया। एसआरएस की ओर से गेंदबाजी में हिमांशु तीन तो विशाल , दिव्यम और रोहित को दो विकेट मिले।

159 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसआरएस की शुरूआत धामकेदार अंदाज में हुई। ओपनर दिव्यम ने शुरू में ही एक चौका और छक्का लगाकर अपने इरादे विपक्षी गेंदबाजों के सामने रख दिए। वही प्रियांशू हमेशा की तरह एक-एक रन कर टीम के स्कोर को बढ़ा रहे थे।

लेकिन एचसीए के कप्तान पारितोष ने अपने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर दिव्यम को आउट कर मैच का पासा ही बदल दिया। दिव्यम ने 16 रन बनाए। उसके बाद एसआरएस के बल्लेबाज दवाब के आगे ढेर हो गए। प्रिय़ांशु ने 16 रनों की पारी जरूर खेली लेकिन कोई भी बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे सका और पूरी टीम 71 रनों पर ऑल आउट हो गई। एसआरएस की ओर से सर्वाधिक रन विशाल 17 रन बनाए। वहीं एचसीएल की ओर से गेंदबाजी में  सहज ने सर्वाधिक ने 3  विकेट लिए। फाइनल में एचसीए का मुकाबला हिमालय क्रिकेट एकेडमी से होगा जिसनें कॉल्ट्स क्रिकेट एकेडमी को दूसरे सेमीफाइनल में एकतरफा हराया। इस पूरी प्रतियोगिता में अंपारिंग का जिम्मा अमन भट्ट, हिमिक, विनय बिष्ट और मोहित बानी से संभाला है।

 

To Top