हल्द्वानी शहर की पहचान उत्तराखण्ड में शिक्षा हब के रूप में होने लगी है। राज्य भर से छात्र पढ़ाई व प्रतियोगिताओं की तैयारी करने के लिए हल्द्वानी पहुंचते हैं। इसके अलावा शहर में उच्चकोटि की कोचिंग इंस्टीट्यूट होने से पहाडी क्षेत्रों के विद्यार्थियों को दूसरे राज्य नहीं जाना पड़ता है। शहर में कई ऐसे कोचिंग इंस्टीट्यूट है जो अपने नतीजों से पूरे राज्य में पहचान बना रहे हैं। इस लिस्ट में हल्द्वानी का CATALYST इंस्टीट्यूट भी है। पिछले एक दशक की बात करें तो CATALYST इंस्टीट्यूट से अध्यन करने वाले सैकड़ों विद्यार्थियों ने आईआईटी, मेडिकल,एनआईटी और देश के बड़े विश्वविद्यालय और कॉलेज में दाखिला पाया है।
CATALYST इंस्टीट्यूट के डॉयरेक्टर मनोज कांडपाल की मानें तो शहर का शिक्षा हब के तौर पर विकसित होने के पीछे यहां पढ़ने आने वाले बच्चों की मेहनत है। उनके सफल परिणाम ही शिक्षा के स्तर को ऊंचा कर रही है। पहाड़ी क्षेत्रों में संसाधन की कमी के चलते युवाओं को शहर का रुख करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि CATALYST इंस्टीट्यूट में इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी कराई जाती है। पासआउट बेच के लिए पंजीकरण शुरू हो गए है और क्लासेज भी आरंभ हो गई है। विद्यार्थियों की सहूलियत के लिए कोचिंग में हिंदी/अंग्रेजी मीडियम के लिए अलग बैच की सुविधा है। आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को CATALYST इंस्टीट्यूट हरसंभव मदद करता है। बाहर से आने वाले छात्रों के लिए हॉस्टिल व्यवस्था भी CATALYST इंस्टीट्यूट में उपलब्ध है।
डॉयरेक्टर मनोज कांडपाल ने बताया कि कंपटीशन परीक्षाओं के लिए विद्यार्थी के बेसिक पर काम करने की जरूरत होती है। बेसिक मजबूत होने से प्रश्नों को हल करने के तमाम रास्ते छात्र खोज सकता है। कोचिंग में विद्यार्थियों की पढ़ाई की दिशा को समझने के लिए नियमित परीक्षा का आयोजन होता है और फिर उनकी कमियों पर काम करते हैं। बच्चों को कोचिंग से नोट्स और स्टडी मेटिरियल प्राप्त होता है जिससे वो अपनी तैयारी करते हैं। CATALYST इंस्टीट्यूट इसी चीज पर काम करता है। CATALYST इंस्टीट्यूट में मौजूद सभी शिक्षकों को एक दशक से ज्यादा का अनुभव है।
CATALYST इंस्टीट्यूट में साल 2019/2020 ( PASSOUT BATCH) के लिए प्रवेश आरंभ हो गए हैं। प्रवेश हेतू अधिक जानकारी के लिए 9837088566, 9877777079 और 9837208077 पर संपर्क करें।
पता 1- नवाबी रोड, नियर महिला डिग्री कॉलेज हल्द्वानी
पता 2- कपिल कॉप्लेक्स, मुखानी, हल्द्वानी