Nainital-Haldwani News

उत्तराखंड भर में छाए हल्द्वानी के गौरव चंदोला, यूट्यूब पर गाना गा कर लूटी वाहवाही

उत्तराखंड भर में छाए हल्द्वानी के गौरव चंदोला, यूट्यूब पर गाना गा कर लूटी वाहवाही

हल्द्वानी: संगीत एकमात्र ऐसा विकल्प होता है, जिसे इंसान हर तरह के भाव को महसूस करते हुए सुन सकता है, उसका आनंद ले सकता है। दुखी होने पर या खुश होने पर, संगीत को महसूस किया जाए तो ये एक परम मित्र की तरह कार्य करता है।

सुरीली आवाज के साथ जो आवाजें तमाम तरह के भावों को समेटे होती हैं, उन्हें सुनने वालों के दिलों में उतरने में ज्यादा वक्त नहीं लगता। हल्द्वानी के उभरते हुए युवा गायक गौरव चंदोला की आवाज सुनकर भी ठीक ऐसी ही अनुभूति होती है।

Join-WhatsApp-Group

हल्द्वानी ब्लॉक निवासी गौरव चंदोला ने हाल ही में यूट्यूब पर एक पुराने गाने का कवर लांच किया है। गौरव ने अमित कुमार द्वारा गाया गया प्रसिद्ध और मुश्किल गाना ‘रोज रोज आंखों तले’ अपनी आवाज में गाया है। जो कि अबतक काफी लोग देख और सुन चुके हैं।

अपने पहले गीत ‘हमदर्द’ से ही लोगों को अपना प्रशंसक बना चुके गौरव चंदोला का नया कवर गाना लोगों की जुबान पर चढ़ गया है। गौरव ने लखनऊ की भारतखंडे विद्यापीठ से गायन से संगीत विशारद की पढ़ाई की है। बता दें कि गौरव चंदोला पिछले लंबे समय से लाइव शो और ऑर्केस्ट्रा प्रोग्राम करते आ रहे हैं।

गौरव ने बताया कि बचपन से ही संगीत उनके दिल में समाया हुआ है। गौरव क्लासिकल और बॉलीवुड के गाने तो गाते ही हैं साथ ही पियानो बजाने में भी मास्टर हैं।

To Top