Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी को मिली जीपीएस-सीसीटीवी से लैस बसें, गंगोलीहाट के लिए भी होगा संचालन

Ad

Haldwani : UttarakhandRoadways : NewRoadwaysBuses : PassengerSafety : SmartTransport : नव वर्ष के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई 100 नई रोडवेज बसों में से हल्द्वानी, भवाली और रानीखेत डिपो के लिए स्वीकृत दो-दो बसें शुक्रवार को हल्द्वानी पहुंच गईं। ये बसें आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं और पहाड़ी मार्गों पर यात्रियों को सुरक्षित व आरामदायक सफर उपलब्ध कराएंगी।

हल्द्वानी रोडवेज डिपो पहुंचे इन वाहनों में जीपीएस, सीसीटीवी कैमरे, ई-टिकटिंग सिस्टम, फ्लीट मॉनिटरिंग और समयबद्ध रखरखाव जैसी सुविधाएं दी गई हैं। सभी बसें 37 सीटर हैं और 174 व्हील बेस पर आधारित हैं, जिन्हें खास तौर पर पहाड़ी रास्तों के अनुसार डिजाइन किया गया है।

काठगोदाम रोडवेज डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक संजय पांडे ने कहा कि फिलहाल बसों का पंजीकरण देहरादून में है। हल्द्वानी आरटीओ में रजिस्ट्रेशन और परमिट की प्रक्रिया पूरी होने के बाद इनका नियमित संचालन शुरू किया जाएगा। नई बसों का संचालन मुख्य रूप से हल्द्वानी-गंगोलीहाट मार्ग पर प्रस्तावित है।

हालांकि काठगोदाम डिपो को फिलहाल कोई नई बस नहीं मिल पाई है। नई बसों के आने से यात्रियों को बेहतर सुविधा और सुरक्षित यात्रा का लाभ मिलेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top