Nainital-Haldwani News नशेड़ियो से Haldwani है परेशान, सिंचाई विभाग की महिला को भी नहीं छोड़ा By Haldwani Live News Desk Posted on 02/08/2019 Share Tweet Share Email Comments नशेड़ियो को प्रकोप आए दिन बढ़ते चला आ रहा है इसी बीच Haldwani से एक वारदात सामने आई है,ऐसे मामलों का प्रचलन एक बार फिर Haldwani के सिंचाई विभाग से सामने आया है जहां एक नशेड़ी ने सिचाई विभाग के दफ्तर पर जमकर उत्पाद मचाया। और दफ्तर से आ रही महिला का रास्ता रोका अभद्रता कि फिर महिला के शोर मचाने पर कैनाल कॉलोनी में हड़कप मच गया. सिंचाई विभाग के अफसरों व कर्मचारियों ने घेराबंदी की तो नशेड़ी खिड़की से निकलकर फरार हो गया. महिला सिंचाई कर्मियों की ओर से पुलिस में भी घटना की शिकायत की गई है। मामला सुबह गुरुवार 10 बजे का है। एक नशेड़ी कालाढूंगी स्थित कैनाल रोड में घूमने लगा। इसी दौरान सिंचाई विभाग की महिला कार्यकर्ता का रास्ता रोक कर उनके साथ अभद्रता करने लगा हल्ला मचाने पर सिंचाई विभाग के कर्मचारी आ गए और लोगों को आता देख नशेड़ी फरार हो गया। महिला कर्मियों की शिकायत पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। म Related Items:haldwani, kaladhugi, kenal, नशेड़ी, पुलिस, महिला, वारदात, सिंचाई, हड़कप Share Tweet Share Recommended for you जरूरी सूचना, हल्द्वानी का ट्रैफिक 24 दिसंबर से 26 दिसंबर तक रहेगा डायवर्ट ये लीजिए, हल्द्वानी नगर निगम द्वारा लगाई गई स्ट्रीट लाइट के खंभे से LED हुई चोरी हल्द्वानी के दीक्षांशु का विजय हजारे ट्रॉफी में दमदार अर्धशतक, उत्तराखंड ने 182 रन से जीता मैच