Nainital-Haldwani News

मिस्टर एंड मिस कुमांऊ,अल्मोड़ा ऑडिशन ,हल्द्वानी में खत्म होगी खोज


हल्द्वानी:उत्तराखंड के पहाड़ों में फैशन का जलवा चरम पर है।और इसका अधिकाधिक श्रेय जाता है पिछले कुछ समय से फैशन इंडस्ट्री में लगातार सक्रिय हल्द्वानी की जानीमानी मॉडल व कर्मा प्रोडक्शन की प्रोड्यूसर रेनू मॉर्या और एमडी हेमा मॉर्या के नाम।कर्मा प्रोडक्शन के जरिए इन्होंने हल्द्वानी में फैशन को एक बेहतर मुकाम दिया है तभी आज कईं महत्वकांशी युवाओं के सपने भी पूरा करने का दम रखती हैं रेनू मॉर्या । कर्मा प्रोडक्शन से हर साल आयोजित होने वाले मिस्टर एंड मिस कुमांऊ सुपर मॉडल, मिस्टर एंड मिस कुमांऊ नेक्स्ट टॉप मॉडल आदि शो के जरिए उत्तराखंड के छोटे -छोटे शहरों से बड़ी प्रतिभाओं की खोज करता है। 

2019″ मिस्टर एंड मिस कुमांऊ नेक्स्ट टॉप मॉडल”के लिए पिछले कई दिनों से उत्तराखंड के अलग -अलग शहरों में ऑडिशन चल रहे थे ।इसी कड़ी में अगला ऑडिशन रविवार 19 मई को अल्मोड़ा के होटल शिखर में 12 बजे से होगा ।प्रतिभा के शहर अल्मोड़ा से आशिष बिष्ट,मनस्वी ममगई जैसे कई चेहरे मॉडलिंग और एक्टिंग क्षेत्र में राष्ट्रीय स्क्रीन पर अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चुके हैं।इस जिले से प्रतिभागियों की अच्छी संख्या मिलने की उम्मीदें लगाई जा रही हैं।इसके बाद 21 मई को अपने शहर हल्द्वानी में अंतिम ऑडिशन होंगे । इस ऑडिशन का वेन्यू गैस गोदाम चौराहा ,कालाढूंगी रोड स्थित प्रतिष्ठित रेस्टोरेन्ट ‘जंगल फिस्टा ‘ है ।जहाँ ऑडिशन दिन में 12 बजे से शुरू होंगे ।इस शो में सेलिब्रिटी ग्रांड फिनाले जज के तौर पर ‘एम टीवी लव स्कूल ‘ सीज़न 3 कास्ट “अविरल गुप्ता रहेंगे। अविरल की सोशल मीडीया पर अच्छी खासी फैन फोलोइंग है।एक्टिंग को अपना पैशन कहने वाले अविरल जल्द ही डेब्यू करने की बात भी कहते हैं ।

Join-WhatsApp-Group

छोटी सी उम्र में अपने काम से जाने जानी वाली कर्मा प्रोडक्शन की रेनू मॉर्या फैशन जगत में अच्छा काम कर रहीं हैं।उनके अनुसार मॉडलिंग की दुनिया में कदम रख रहे युवाओं के लिए यह शानदार मौका है।कर्मा प्रोडक्शन हाउस के इवेंटस् का मकसद केवल पहाड़ की प्रतिभा को मंच देना ही नहीं है बल्कि उन प्रतिभाओं को निखारकर अच्छे से अच्छा मंच प्रदान कर पाना भी है ।वे मानती हैं कि कुमाऊं से मुंबई तक का सफर मुश्किल जरूर है लेकिन नामुमकिन नहीं। राज्य में प्रतिभा की कमी नहीं है । मॉडलिंग और फिल्म जगत में नाम कमाने वाले स्टार्स ने भी छोटे स्तर से ही शुरुआत की है। हर मंच एक नया चैलेंज और अवसर लेकर आता है।जिसमें समाज के सदस्यों के लिए एक निश्चित संदेश हो। वे सभी प्रतिभागियों का स्वागत करती हैं। और दिल से उनके उज्जवल भविष्य की कामना करती हैं।

To Top