Nainital-Haldwani News

हिमालयन के अभिनव और प्रांजल की फिरकी ने दिल्ली के बल्लेबाजों को दिन में कराया डीजे डांस


हल्द्वानी: चकलुवा में चल रहे अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रतियोगिता में दिल्ली से आई रजीव राठौर क्रिकेट एकेडमी को हल्द्वानी स्थित हिमालयन क्रिकेट एकेडमी के अभिनव और प्रांजल की स्पिन जोड़ी ने अपनी गेंद पर खूब डांस कराया। लक्ष्य छोटा था लेकिन टीम के इरादे बड़े थे और नतीजा भी वैसा ही रहा। पहले बल्लेबाजी करने उतरी हिमालयन ने निर्धारित 30 ओवर में 126 रन बनाए।

कप्तान आरूष मलकानी (23 रन) और उदित तोमर (42 रन) के अलावा कोई भी बल्लेबाज रजीव राठौर क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाया। दोनों बल्लेबाजों की पारी के बदौलत ही हिमालयन तीस ओवर खेल पाई। एक बार फिर उसके बल्लेबाजों ने टीम प्रबंधक को निराश किया और 7 बल्लेबाज दिहाई के आंकड़े को छूने में नाकाम रहें। दिल्ली की ओर तेजस ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपनी झोली में डाले।

Join-WhatsApp-Group

लक्ष्य छोटा था लेकिन हिमालयन के मैच विनर बॉलर अभिनव पंत कुछ और ही इरादे से मैदान पर उतरे थे। शुरू के कुछ ओवर दिल्ली के विकेट नहीं गिरे तो कप्तान आरुष ने अपने सबसे भरोसेमंद गेंदबाज अभिनव पंत को मोर्चा संभालने की जिम्मेदारी दे दी। अभिनव ने  कप्तान को निराश नहीं किया और दिन में दिल्ली के बल्लेबाजों को डीजे डांस कराना शुरू कर दिया। उनका साथ उनके स्पिन जोड़ीदार प्रांजल ने बखूबी निभाया। दोनों ने मिलाकर दिल्ली के  7 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। अभिनव ने 4 तो वहीं प्रांजल ने 3 विकेट हासिल किए।

दिल्ली के बल्लेबाजों का स्कोर कार्ड किसी मोबाइल नंबर से कम नहीं नजर आ रहा था। दोनों की घातक गेंदबाजी के आगे दिल्ली की टीम 70 रनों पर ढेर हो गई। दिल्ली की ओर से सबसे अधिक माज खान ने 12 रन बनाए। अभिनव और प्रांजल के अलावा हिमालयन के कप्तान आरूष मलकानी ने एक विकेट लिया, तो वहीं दो बल्लेबाज रन आउट हुए। मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करने वाले अभिनव पंत को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

कोच दान सिंह कन्याल टीम के गेंदबाजों के प्रदर्शन से संतुष्ट नजर आए। उन्होंने अभिनव और प्रांजल की तारीफ करते हुए कहा कि दोनों ने टीम की स्थिति को समजा। इस प्रतियोगिता में हमारे बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है लेकिन गेंदबाजों ने अपने प्रदर्शन उसे कवर करने की कोशिश की है। उन्होंने टीम के सीनियर बल्लेबाजों को निशाने पर लेते हुए कहा कि हर मैच में गेंदबाज पर अतिरिक्त दवाब नहीं बनाया जा सकता है, बल्लेबाजों को अपनी जिम्मेदारी को समझना होगा।

To Top