
Haldwani|Uttarakhand News: शहर के गौरापड़ाव क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामने आया है…जिसे सुनकर लोग हैरान हैं। यहां एक पति टिकट लेने काउंटर पर गया, और इसी बीच उसकी पत्नी प्रेमी के साथ रफूचक्कर हो गई यह पूरा वाकया किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं लग रहा।
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद निवासी बबलू कश्यप अपनी पत्नी को लेने के लिए गौरापड़ाव स्थित अपने ससुराल आया था। बताया जा रहा है कि 8 नवंबर को दोनों लालकुआं रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। जब बबलू टिकट लेने के लिए काउंटर पर गया…उसी समय उसकी पत्नी मौका देखकर पड़ोसी महेश आर्य के साथ फरार हो गई।
पति ने पहले अपनी पत्नी की काफी तलाश की…लेकिन जब कुछ पता नहीं चला तो उसने रविवार को जीआरपी काठगोदाम थाने में शिकायत दर्ज कराई। बबलू ने आरोप लगाया है कि ससुराल के पड़ोसी महेश आर्य ने उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा लिया।
इस बीच जीआरपी थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी फिलहाल घर से लापता है और उसका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ मिल रहा है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।






