Tourism

हल्द्वानी की दिलचस्प कहानी


मुझे हल्द्वानी कहते हैं… दुनिया के मानचित्र में एक छोटा सा,और उत्तराखंड राज्य का एक बड़ा शहर, आज मैं अपनी कहानी सुनाता हूँ आपको। मेरी कहानी – यो तो किसी भी शहर की कहानी हो सकती हैं। वैसे शहर या किसी गाँव तो बस कहानियां बनते और पीढ़ियों को बदलते देखते हैं।

गोला नदी के किनारे जिसे आज आप शहर देखते हैं, एक समय यहाँ हल्दू वृक्षों का घना वन यानी डेनस फारेस्ट हुआ करता था, और कितने ही पशुओ और पंछियो का प्रवास, अब तो वह जंगल बस पुरानी यादो में, बुर्जुगों की बातो में, और इतिहास की किताबो में हैं। हलदु के वन से मुझे नाम मिला हल्द्वानी।

Join-WhatsApp-Group

अधिक जानने के लिए देखें वीडियो।

Subscribe: https://bit.ly/2F0b9g2

To Top