Uttarakhand News

उत्तराखंड में फिर आया सर्दी का मौसम , जानें नैनीताल सहित इन जिलों का हाल


देहरादूनः उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर से करवट ले रहा है। जानकारों की माने तो 15 मार्च से एक बार फिर से मौसम बदलता देखा जा रहा है। उत्तराखंड के कई जिलो में बारिश के आसार बताऐ जा रहे है। मौसम विभाग ने भी चेतावनी देकर कहा है। कि ठंड़ अभी और बड़ सकती है। जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। कुछ दिनों से उत्तराखंड में गर्मी बड़ती देखी जा रही है। लोगों को लग रहा था कि अब शायद उत्तराखंड में ठंड कम हो गई है। तो उन लोगों को बता दे की उत्तराखंड का मौसम फिलहाल ज्यादा राहत देने के मूड में नहीं है। शुक्रवार को मैदानों में मौसम साफ रहेगा, लेकिन पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावना बनी हुई है। चारधाम में दूसरे दिन भी लगातार बर्फबारी हुई। वहीं निचले स्थानों में  बारिश से मौसम सर्द हो गया है। नैनीताल में ओलावृष्टि के साथ ही तराई में आंधी से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बृहस्पतिवार को दोपहर बाद बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में हिमपात हुआ। जबकि देहरादून, मसूरी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली के निचले इलाकों में आसमान में बादल छाये रहने के साथ रुक-रुक कर बारिश होती रही। इससे मैदानी क्षेत्रों में चढ़ रहे पारे में भी मामूली रूप से कमी आई है। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को मैदानों में मौसम साफ रहेगा, लेकिन पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावना बनी हुई है।

To Top