National News

अक्षय कुमार , आलिया भट्ट के अलावा ये बड़े सितारे भी नहीं करते मतदान ,जाने क्या है वजह


नई दिल्लीः भारत में लोकसभा चुनाव होने वाले है जिसके लिए प्रचार प्रसार तेज हो गया है। जिसके लिए सरकार और अन्य पार्टी मतदान अवश्य करने की बात कर रही है। कई स्थानों में मतदान के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। मतदान को लेकर युवाओं में सबसे ज्यादा जोश देखा जा सकता है। कई युवा मतदान प्रतिशत बड़ाने के लिए नुक्कड़ नाटक भी करते है। कई सितारे मतदान के लिए टीवी और सोशल साइड में अपील भी करते है। जिसेक लिए कुछ सितारों को इस अपील के लिए मोटी रकम भी मील जाती है। पर अपने सोचा है कि यह सितारें जो आपसे मजदान की अपील कर रहे है। क्या वह खुद भी मतदान करते है।मीडिया रिपोर्ट के अनुशार कई ऐसे सितारे है जो भारत में वोट नहीं कर सकते है। जिसमें दीपिका पादुकोण भी है इनका जन्म 5 जनवरी 1986 को कोपनहेगेन डेनमार्क में हुआ। जिसके बाद दीपिका का पास्पोर्ट डेनमार्क का ही और इस कारण दीपिका भारत में मतदान नहीं कर सकती है। दीपिका के अलावा अक्षय कुमार भी मतदान के हक से वंचित है।  अक्षय का असली नाम राजीव हरीओम भटिया है। इनका जन्म अमृतसर में हुआ था। अक्षय के पिता आर्मी में अफसर थे । अक्षय इस लिए मजदान से वंचित है क्योंकि अक्षय को कनाडा की नागरिकता से सम्मानित किया गया है। उन्हें कनाडा की “यूनिवर्सिटी ऑफ़ विंडसर” से ऑनरेरी डॉक्टरेट डिग्री मिली है. इसके बाद उन्हें कनाडा की ऑनरेरी सिटीजनशिप मिली जिस कारण अक्षय भारत में मजदान नहीं कर सकते है।इस ही क्रम में कटरिना कैफ जो हॉन्गकॉन्ग में जन्मी वह भी मतदान से वंचित है। साथ ही श्रीलंका की साल 2006 में मिस यूनिवर्स रही जैकलीन फर्नांडिस भी भारत में रहती तो है पर जैकलीन को भारत में मतदान का हक नहीं है। न्यूयॉर्क में जन्म लेने वाली नरगिस फाखरी को भी भारत में मजदान का अधिकार नहीं है।  साल 2011 में बिग बॉस 5 में नजर आने वाली कनाडा में सिख परिवार की बेटी सनी लियोनी उर्फ करनजीत कौर  को भी बारतच में वोंट करने का अधिकार नहीं है। भारत की चुलबुली एक्टर आलिया भट्ट को भी मतदान का अधिकार नहीं है। बहुत ही कम लोग जानते है की आलिया की मां सोनी राजदान बर्मिंघम में पैदा हुई थीं। उनके पास ब्रिटिश नागरिकता है। इस वजह से आलिया को ब्रिटिश सिटिजनशिप मिली हुई है।

To Top