Nainital-Haldwani News

ताजा अपडेट, MBPG कॉलेज में इस प्रत्याशी ने बनाई 300 से ज्यादा वोटों की बढ़त


हल्द्वानी: एमबीपीजी कॉलेज में पांच राउंड की गिनती पूरी हो चुकी हैं। जिसके बाद अभी तक निर्दलीय प्रत्याशी आगे चल रही हैं। रश्मि ने कौशल के खिलाफ 376 वोटों की बढ़त बना ली है। ये बढ़त बढ़ती ही जा रही है। पांच राउंड की गिनती के बाद कौशल को 464, रश्मि को 840, सूरज को 131 वोट प्राप्त हुए हैं।

पुराना अपडेट 5:

Join-WhatsApp-Group

हल्द्वानी एमबीपीजी कॉलेज चुनाव में मतगणना के चार राउंड पूरे होने के बाद रश्मि को 755, कौशल को 457, सूरज भट्ट को 209 वोट मिल चुके हैं। बता दें कि एबीवीपी और निर्दलीय प्रत्याशी के बीच संभावित जोरदार टक्कर में फिलहाल रश्मि बाजी मारती दिख रही हैं। चार राउंड के बाद रश्मि 298 वोटों से आगे चल रही हैं।

पुराना अपडेट 4

नए अपडेट के मुताबिक निर्दलीय प्रत्याशी रश्मि लमगड़िया ने कौशल बिरखानी के खिलाफ काफी बढ़त बना ली है। एबीवीपी की तरफ से चुनाव लड़ रहे कौशल को 390 वोट तो वहीं अबतक रश्मि को 555 वोट मिल गए हैं। बता दें कि एनएसयूआई के प्रत्याशी सूरज भट्ट को 180 वोट प्राप्त हुए है। अभी तक मतगणना के बाद रश्मि ने 165 वोटों से आगे चल रही हैं।

पुराना अपडेट 3:

हल्द्वानी एमबीपीजी कॉलेज छात्रसंघ चुनावों से मतगणना की अपडेट सामने आई है। एबीवीपी की तरफ से चुनावी मैदान में उतरे कौशल को अबतक कुल 258 वोट मिले हैं तो वहीं रश्मि को 306 वोट हासिल हुए हैं। बता दें कि एनएसयूआई के सूरज को 55 वोट मिले हैं और अरहम रज़ा को छह मत हासिल हुए हैं। दूसरे राउंड के बाद 48 वोटों से रश्मि आगे चल रही हैं।

पुराना अपडेट 2

एमबीपीजी कॉलेज की मतगणना के बीच से बड़ा अपडेट सामने आया है। पहले राउंड की मतगणना पूरी हो गई है। फिलहाल वक्त तक कौशल बिरखानी (ABVP) और निर्दलीय रश्मि लमगड़िया के बीच जोरदार टक्कर हो रही है। अबतक कौशल को 146 वोट मिले हैं तो वहीं रश्मि को 117 वोट प्राप्त हुए हैं। तीसरे पायदान पर एनएसयूआई के सूरज भट्ट को 23 वोट मिले हैं। ताजा अपडेट के लिए हल्द्वानी लाइव के साथ जुड़े रहें।

पुराना अपडेट 1

पहले राउंड के बीच कौशल बिरखानी रश्मे से नौ वोटों से आगे चल रहे हैं। जानकारी के मुताबिक जहां कौशल को अबतक 50 वोट मिले हैं तो वहीं रश्मि को 41 वोट प्राप्त हुए हैं। जबकि एनएसयूआई के सूरज भट्ट को केवल 6 वोट मिले हैं।

To Top