नैनीताल: मन में हौसला और कुछ कर गुजरने की इच्छा हो तो लक्ष्य की प्राप्ति होना निश्चित है। अब ओखलकांडा ब्लॉक के दुर्गा दत्त रूवाली ने पूरे जिले का नाम रोशन किया है, जिन्होंने राज्य स्तर पर आयोजित हुई पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में दो स्वर्ण पदक जीते हैं।
बता दें कि दुर्गा दत्त मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के ओखलकांडा ब्लाक के हरीशताल क्षेत्र के ल्वाड़ डोबा गांव के रहने वाले हैं। 20 व 21 फरवरी को राज्य स्तरीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में दुर्गा दत्त ने दो स्वर्ण पदक हासिल किए हैं।
दुर्गा दत्त मौजूदा समय में रूद्रपुर स्टेडियम के एथलीट कोच हरीश राम से प्रशिक्षण ले रहे हैं और वर्तमान में एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी में एम•ए• प्रथम वर्ष के छात्र भी हैं। उन्होंने अपनी इंटरमीडिएट तक की शिक्षा गांव के ही स्कूल से ही प्राप्त की है।
एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले दुर्गा के माता पिता गांव में ही रहते हैं। उनके पिता त्रिलोचन गांव में किसानी करते हैं और उनकी मां राधा एक गृहणी हैं। दिव्यांगता को अपनी ताकत बनाकर दो मेडल जीतने वाले दुर्गा यहीं नहीं रुकना चाहते बल्कि भविष्य में अपने देश के लिए भी मेडल हासिल करना चाहते हैं। वह लोगों को यह बताना चाहते हैं कि उनके अंदर कमजोरी नहीं है। हमारी तरफ से उन्हें ढेरों बधाई।