हल्द्वानी: राजकीय मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी का नाम अच्छे के साथ साथ बुरे कारणों से भी जाना जाने लगा है। विगत समय के कुछ मामलों ने बुरी छवि को अधिक रूप से उजागर किया है। रैगिंग जैसे मामले सामने आने के बाद इस बार मारपीट की वारदात सामने आई है। जिसमें तीन सीनियर छात्रों ने एक छात्र को पीटा है। जो घायल भी हो गया है।
जानकारी के अनुसार शनिवार की रात एमबीबीएस फाइनल ईयर के दो छात्र व एक छात्रा का बैचमेच के साथ विवाद था। इस वक्त दो छात्र हास्टल में थे। इसी बीच गर्ल्स हास्टल से एक छात्रा भी ब्वायज हास्टल में घुस गई। फिर दो छात्र और एक छात्रा अपने बैचमेट के कमरे में पहुंच गए और मारपीट हो गई। मारपीट की घटना में एक छात्र के शरीर में कई जगह चोटें आई हैं।
बताया जा रहा है कि घायल छात्र के गले में नाखून के भी निशान हैं। सूचना पर कालेज के चीफ वार्डन और सहायक वार्डन के साथ कई गार्ड भी मौके पर पहुंच गए। गनीमत रही कि किसी तरह मामले को शांत कराया गया। सुशीला तिवारी अस्पताल में छात्र की मेडिकल जांच कराई गई। प्राचार्य प्रो. अरुण जोशी का कहना है कि चीफ वार्डन समेत कुछ और अधिकारियों को मौके पर भेज दिया गया था। इस मामले की जांच की जाएगी। सोमवार को अनुशासन समिति की बैठक के बाद एक्शन लिया जाएगा।