Sports News

अभिषेक की स्पिन के जाल में फंसी दिल्ली, हिमालयन ने 7 विकेट से जीता मुकाबला


हल्द्वानी: चकलुआ स्थित मलकानी क्रिकेट ग्राउंड में चल रहे अंडर-15 टूर्नामेंट में हिमालयन क्रिकेट एकेडमी का विजय रथ कायम है। हिमालयन ने दिल्ली इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल को 8 विकेट से हराया। हिमालयन के लिए एक बार फिर उसे स्पिन गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। इस मैच में हिमालयन के अभिषेख पिल्खवाल ने 5 विकेट अपने नाम किए। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल की टीम 26.2 ओवर में केवल 128 रन बना सकी। दिल्ली इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल की ओर से बल्लेबाजी में सबसे ज्यादा नमन तिवारी ने 57 रनों की पारी खेली। वहीं दिव्यांश नेगी ने 28 रनों का योगदान दिया। इन दोनों के अलावा दिल्ली इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल का कोई भी बल्लेबाज दिहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका। हिमालयन की ओर से अभिषेक ने 5, आरुष ने 2 और अभिनव ने 1 विकेट हासिल किया।

लक्ष्य का पीचा करने उतरी हिमालयन की शुरुआत शानदार हुई। सलामी बल्लेबाज हर्षित और करने ने पहले विकेट के लिए 43 रन जोड़े। करन 30 रन बनाकर आउट हुए। उसके बाद बल्लेबाजी करने आए रक्षित डालाकोटी ने हर्षित का अच्छा साथ दिया। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया। हर्षित 36 रन बनाकर नमन का शिकार हुए। उसे बाद हिमालयन ने दीपक के रूप में विकेट जरूर खोया लेकिन तब तक मैच पूरी तरह से उसके कब्जे में था। रक्षित 30 * और अटल 8* रन बनाए और मुकाबले को 7 विकेट से हिमालयन के पक्ष में कर दिया।

Join-WhatsApp-Group

To Top