Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी में चमत्कार हो गया, 30 साल बाद अचानक घर लौट आया सुयाल परिवार का लापता बेटा


हल्द्वानी: हल्द्वानी शहर से सटे बिंदुखत्ता के इलाके से एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है, जिसने हर किसी को अचंभित कर दिया है। दरअसल एक बेटा जो आज से 30 साल पहले अचानक कहीं लापता हो गया था। जो खूब तलाश के बाद भी कहीं नहीं मिला। अब वही बेटा अचानक से अपने घर पहुंच गया है। इस मौके पर पूरे परिवार की आंखों में खुशी के आंसु आ गए। मां ने बेटे को पहचानने के लिए उसकी अंगुली देखी और उसके बाद उसे गले से लगा लिया।

जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी के शांतिपुरी के निकट स्थित शिवपुरी बिंदुखत्ता निवासी भुवन सुयाल अब से करीब 30 साल पहले उस वक्त लापता हो गए थे जब वो बाजार खाद लेने गए थे। तब भुवन की साइकिल तो मिली लेकिन बेटे का कहीं पता नहीं चल सका। अपने दो बच्चों को छोड़कर कहीं गुम हो चुके भुवन को परेशान परिजन कई सालों तक बिहार, दिल्ली, रानीखेत, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ आदि शहरों में भुवन को खोजते रहे, लेकिन भुवन का पता नहीं चला।

Join-WhatsApp-Group

ऐसे में बीते 19 मार्च की शाम यानी होली के शुभ दिन भुवन अचानक घर लौट आया। जिसे देखकर घरवाले एकदम सन्न रह गए। उन्हें यकीन नहीं हुआ कि कोई 30 साल बाद भी लौट सकता है। भुवन ने घर पहुंचकर अपने ही बुजुर्ग पिता से पूछा कि क्या यही दुर्गादत्त सुयाल का घर है। इतने में भुवन के छोटे भाई त्रिलोक ने उन्हें पहचान लिया। पिता दुर्गादत्त और मां कुरनी देवी ने बेटे की बाएं हाथ की अंगुली देखी जो बचपन में कट गई थी। पहचान होने के बाद हर किसी की आंखों में आंसु थे। लोग इसे चमत्कार कह रहे हैं।

To Top