
Uttarakhand: Congress: Haldwani: हल्द्वानी में कांग्रेस पार्टी कार्यालय स्वराज आश्रम में कांग्रेस द्वारा प्रेस वार्ता की गईं। जिसमें हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कैप्टन अजय यादव भी पहुंचे। प्रेस वार्ता की शुरुआत में हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा।
हलद्वानी विधायक ने कहा कि राहुल गांधी ने जो वोट चोरी का मामला उठाया है वो एक अभियान बन गया है। विधायक ने उत्तराखंड के केदारनाथ विधानसभा में हुए उपचुनाव में भी वोट चोरी की बात कही और वोटर लिस्ट में छेड़छाड़ी का आरोप लगाया। कांग्रेस बद्रीनाथ और मंगलौर चुनाव जीती थी और इस वजह से ये साब किया गया।
उन्होंने कहा कि नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव का भी जिक्र किया। कांग्रेस समर्पित जिला पंचायत सदस्यों को अगवा किया गया और फिर दवाब में लेकर उनसे बयान लिए गए।
हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने ये भी कहा कि सरकार और प्रशासन अतिक्रमण के नाम पर उत्पीड़न किया जा रहा है। 2027 में चुनावी होने है और जनता सब कुछ देख और समझ रही है ।






