हल्द्वानी: जोशीमठ में हो रहे भूधंसाव ने पूरे उत्तराखंड की चिंता बढ़ा दी है। स्थानीय लोगों की चिंता सभी को रही है। इसके अलावा भूधंसाव का कारण पता लगाने के लिए वैज्ञानिकों की टीम भी जोशीमठ पहुंच गई है। जोशीमठ मामले पर हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि विषम परिस्थितियों में कांग्रेस परिवार प्रत्येक जोशीमठ वासी के साथ खड़ा है। बाबा बद्री-केदार सब की रक्षा करेंगे।
इसके अलावा हल्द्वानी विधायक दो दिवसीय जोशीमठ दौरे के लिए रवाना हो गए हैं। उन्होंने बताया कि वह दो दिन जोशीमठ में ही रहेंगे और कांग्रेस नेताओं के संग स्थानीय लोगों से वर्ता करेंगे। इसके अलावा वहाँ की परिस्थितियों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश रहेगी कि लोगो से मुलाकात कर शासन-प्रशासन तक उनकी परेशानियों को पहुंचाया जाए।