हल्द्वानी: नगर निगम इन दिनों खूब सुर्खियों में है। पहले अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सख्त अभियान और अब एक नए अभियान की शुरूआत भी हो गई है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, नगर निगम ने अब शहर की तमाम सड़कों और निर्माण की गुणवत्ता जांचने का प्रण लिया है और पहले ही दिन बड़ी कार्रवाई की गई है।
गुरुवार को इस अभियान की शुरुआत कमलुवागांजा तिराहे से हुई। जहां नवनिर्मित सीसी मार्ग की गुणवत्ता सही नहीं होने पर नगर आयुक्त ने तत्काल सड़क तोड़ने के निर्देश दिए हैं । इसके साथ ही ठेकेदार का भुगतान भी रोक दिया गया है। इस एक्शन से कहीं ना कहीं बाकी निर्माण कार्यों में लगे ठेकेदारों को भी बड़ा संदेश गया होगा।
इधर, नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने मामले में जानकारी दी और बताया कि हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में कराए जा रहे सभी निर्माण की जांच निगम द्वारा की जाएगी। सड़कों के निर्माण की गुणवत्ता ठीक ना होने पर उन्हें तोड़ा जाएगा और ठेकेदारों से दोबारा निर्माण करवाने के उपरांत ही भुगतान होगा। लापरवाही होने अथवा गलती दोबारा होने पर ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा।