Nainital-Haldwani News

सफल रहा वैक्सीनेशन का पहला दिन, नैनीताल जिले में 179 हेल्थ वॉरियर्स को लगा टीका


हल्द्वानी: जिले में शनिवार से शुरू हुआ टीकाकरण अभियान का पहला दिन सफल रहा। हेल्थ वर्कर्स के साथ साथ लोगों में भी कोरोना वैक्सीन को लेकर अति-उत्साह देखा गया। पहले दिन नैनीताल जिले के के तीन केंद्रों में 179 कोरोना योद्धाओं को टीका लगाया गया। इन केंद्रों में हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी महिला अस्पताल और नैनीताल शहर का बीडी पांडे अस्पताल शामिल थे।

हालांकि कुल मिलाकर 300 हेल्थ वर्करों को पहले दिन के टीकाकरण के लिए चिन्हित किया गया था। मगर हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी राजकीय मेडिकल कॉलेज में कोविन एप का सर्वर डाउन होने के कारण कुछ लोग आकर भी टीका बिना लगवाए वापिस चले गए। इसके अलावा इन तीन सौ में से कुछ ऐसे भी थे जो कि अस्पतालों में पहुंचे ही नहीं। दरअसल एक दिक्कत वेरिफिकेशन की भी थी, जिसमें खासा समय लग रहा था। आपको बता दें कि एक दिन पहले ही सभी चुने हुए स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी दे दी गई थी।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: नैनीताल जिले में तीन तलाक का मामला,फोन पर तोड़ा 18 साल पुराना रिश्ता

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में लोगों के साथ धोखा,आयुष्मान भारत के तहत बना गोल्डन कार्ड निकला फर्जी

इसके अलावा वैक्सीन के आने से पहले इसके साइड-इफेक्ट्स की संभावनाएं भी जताई गई थी। मगर ऐसा कोई खास दुष्प्रभाव देखने नहीं मिला। एक मरीज एसटीएच में और एक महिला अस्पताल में वैक्सीनेशन के उपरांत थोड़ा दिक्कत में ज़रूर नज़र आए मगर फिलहाल दोनों ही ठीक हैं। बाकी सुरक्षा संबंधी सभी व्यवस्थाएं काफी बेहतर थीं। टीकाकरण का पहला दिन अधिकारी गण और पुलिस के पहरे में ही हुआ।

वैक्सीनेशन केंद्रों पर चुने हुए हेल्थ वर्करों को पांच चरणों से गुज़रना पड़ा। जिसमें सबसे पहले एंट्री पर सूची में नाम चैक हुआ और आइडी से पहचान हुई। इसके बाद वेटिंग रूम में इंतज़ार करना पड़ा। फिर रजिस्ट्रेशन हुआ, जिसके बाद टीका लगा। टीका लगाने के बाद आधे घंटे तक व्यक्ति को ऑब्ज़र्वेशन रूम में ठहराया गया था। इस सब प्रक्रिया को पूरा करने के लिए अस्पताल के करीब 20 कर्मियों की टीम गठित की गई थी।

कोरोना वैक्सीनेशन से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी के लिए कंट्रोल रूम नंबर 05946-281234, 250074, 250044 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: नैनीताल डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक में आई भर्तियां, हाईस्कूल पास भी कर सकते हैं अप्लाई

यह भी पढ़ें: युवा तैयार रहें,केंद्र और राज्य विभागों में हो रही बंपर भर्तियां, जानें पूरी जानकारी

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड रोडवेज बस में यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर,यूनियन की हड़ताल हुई खत्म

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी गौलापार: कोविड केयर सेंटर में युवक ने लगाई फांसी,सुरक्षा पर उठे सवाल!

To Top