हल्द्वानी:पिछले कुछ समय से फैशन इंडस्ट्री में लगातार सक्रिय हल्द्वानी की जानीमानी मॉडल व कर्मा प्रोडक्शन की प्रोड्यूसर रेनू मॉर्या ने हल्द्वानी में फैशन को एक अलग ही स्तर पर पहुंचा दिया है। हल्द्वानी जैसे छोटे से शहर से इन्होंने खुद को तो स्थापित किया ही मगर साथ ही कर्मा प्रोडक्शन के जरिए आज कईं महत्वकांशी युवाओं के सपने भी पूरा करने का दम रखती हैं रेनू मॉर्या ।
कर्मा प्रोडक्शन हर साल मिस्टर एंड मिस कुमांऊ सुपर मॉडल, मिस्टर एंड मिस कुमांऊ नेक्स्ट टॉप मॉडल आदि शो व्यवस्थित करता है।कर्मा प्रोडक्शन ने एक बार फिर युवाओं को बढ़ावा देते हुए मिस्टर एंड मिस कुमाऊं नेकस्ट टॉप मॉडल 2019 इवेंट का आयोजन किया है। इस सिलसिले में उत्तराखंड के कई शहरों में एक के बाद एक ऑडिशन लिए जा रहे हैं।14 अप्रैल को खटीमा में और 20 अप्रैल को रूद्रपुर में ऑडिशन लिए गए ।
तीन दिन पहले ही लिए गए रूद्रपुर ऑडिशन चाणक्य लॉ कॉलेज में लिया गया । यह एक सफल कार्यक्रम रहा जहां युवाओं ने जमकर प्रतिभाग किया।इस ऑडिशन में सभी लड़कों के लिए वाईट शर्ट ब्लू पैंट तो वहीं लड़कियो को ब्लैक गाउन में बुलाया गया था । इस ऑडिशन में 18 वर्ष से 27 वर्ष तक की उम्र बाध्यता थी।ऑडिशन में 10 प्रतिभागियों का चयन किया गया।जो आगे फिनाले में प्रतिभाग करेंगे ।
कर्मा प्रोडक्शन हाउस की MD हेमा मॉर्या के अनुसार उनके इवेंट का मकसद केवल युवाओं को मंच देना है।वे मानती हैं कि कुमाऊं से मुंबई तक का सफर मुश्किल जरूर है लेकिन नामुमकिन नहीं। राज्य में प्रतिभा की कमी नहीं है । मॉडलिंग और फिल्म जगत में नाम कमाने वाले स्टार्स ने भी छोटे स्तर से ही शुरुआत की है। हर मंच एक नया चैलेंज और अवसर लेकर आता है।जिसमें समाज के सदस्यों के लिए एक निश्चित संदेश हो। वे सभी प्रतिभागियों का स्वागत करती हैं। और दिल से उनके उज्जवल भविष्य की कामना करती हैं।