News

वर्षों की परेशानी का भाजपा नेता भुवन भट्ट ने खोजा तोड़, ग्रामीणों को नवरात्र से पहले मिली ये सौगात


हल्द्वानी: नवरात्री से पहले हल्द्वानी स्थित हरीपुर नायक के ग्रामीणों को लंबे वक्त से चली आ रही परेशानी से निजात मिली है। ग्रामीणों द्वारा की जा रही सिंचाई विभाग से ट्यूबवैल की मांग पूरी हो गई है और अब ग्रामीणों को पेयजल संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा। ग्रामीणों को यह सौगात दिलाने में भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी भुवन भट्ट ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने इस मुद्दे को सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज के सामने रखा था। उन्होंने अहम बैठकों के दौरान व देहरादून जाकर भी सिंचाई मंत्री के सामने ट्यूबवैल की मांग रखी थी और आज सिंचाई विभाग द्वारा हरिपुर नायक में ट्यूबवैल लगाने की स्वीकृति मिल गई है।

अनुमति मिलने के बाद जल्द ट्यूबवैल लगाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। ट्यूबवैल की स्वीकृत होने पर भाजपा नेता भुवन भट्ट ने कहा कि जनता के पास मूलभूत सुविधा होनी चाहिए। हमारी सरकार भी इस विचारधारा के साथ आगे बढ़ रही है। लंबे वक्त से ग्रामीणों को गर्मियों में पानी के संकट का सामना करना पड़ता था, जिससे सभी को बहुत परेशानी होती थी, ट्यूबवैल लगने को हरी झंडी मिलने के बाद ग्रामीणों ने सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज, कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत और भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी भुवन भट्ट का आभार जताया है।

Join-WhatsApp-Group
To Top