हल्द्वानी: नशे के खिलाफ चल रहे नैनीताल पुलिस के अभियान को मंगलवार को सफलता मिली है। अमित श्रीवास्तव अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, दिनेश चंद्र ढौढियाल क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में 2, अक्टूबर 2018 को गठित एंटी ड्रग्स टीम श्री दिनेश नाथ महंत थानाध्यक्ष बनभूलपुरा के नेतृत्व में उप निरीक्षक संजीव कुमार राठौर, कांस्टेबल परवेज अली, कांस्टेबल विजय राणा, कांस्टेबल दिगंबर खाती, के द्वारा चोरगलिया रोड रेलवे फाटक के पास थाना बनभूलपुरा में दौरान चेकिंग के एक अभियुक्त फैसल साबीर पुत्र मस्तान साबीर निवासी वार्ड नंबर 22 गफूर बस्ती थाना बनभूलपुरा के कब्जे से 4.4 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
आरोपी ने बताया कि स्मैक फतेहगंज बरेली उत्तर प्रदेश से खरीद कर लाता है तथा छोटी छोटी पुड़िया बनाकर ₹300 के हिसाब से बेचता है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना बनभूलपुरा में मुकदमा अपराध संख्या 83/18 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट में पंजीकृत करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
बता दें कि जन्मेजय खंडूरी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जनपद में चरस एवं स्मैक नशीले पदार्थों के बढ़ते प्रचलन को देखते हुए जनपद नैनीताल के समस्त थानों में एंटी ड्रग्स टीम गठित की गई है।