Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी में अनोखी घटना, चुनाव से पहले मेयर प्रत्याशी मांग रहा है भीख ?


Haldwani Election News: हल्द्वानी में नगर निगम चुनाव की हलचल के बीच एक अजीबो-गरीब घटना घटी, जब निर्दलीय मेयर प्रत्याशी मनोज आर्या ने चुनाव के लिए आर्थिक सहयोग जुटाने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया। चुनावी तैयारी के दौरान उन्होंने संसाधन जुटाने के लिए खुद ही जनता से मदद मांगने का निर्णय लिया।

मनोज आर्या सबसे पहले हल्द्वानी के प्रसिद्ध कालू सिद्ध बाबा के मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने विधिपूर्वक पूजा अर्चना की और आशीर्वाद लिया। पूजा के बाद, उन्होंने मंदिर से थाली ली और बाजार की सड़कों पर पैदल चलते हुए व्यापारियों और आम जनता से आर्थिक सहयोग मांगने का अभियान शुरू किया।

Join-WhatsApp-Group

इस दौरान उन्होंने व्यापारियों से अपील की कि वे चुनावी प्रक्रिया के लिए उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करें। उनका कहना था कि वे आर्थिक रूप से कमजोर हैं, लेकिन समाज सेवा का भाव लेकर जनता की सेवा करना चाहते हैं। इसके लिए उन्हें जनता से सहयोग की आवश्यकता है। मनोज आर्या ने बताया कि वे अगर चाहें तो ऑनलाइन भी सहयोग मांग सकते थे, लेकिन उनका उद्देश्य इस प्रक्रिया में किसी प्रकार की धोखाधड़ी को रोकना था। वे नहीं चाहते थे कि कोई गलत तरीके से उनका सहयोग लेकर उसका दुरुपयोग करे।

इसलिए, उन्होंने खुद ही मैदान में उतरकर सीधे जनता से मदद मांगने का तरीका अपनाया। उनका मानना था कि व्यक्तिगत रूप से मदद मांगने से लोग उन्हें बेहतर तरीके से समझ पाएंगे और सही तरीके से उनका सहयोग किया जा सकेगा।

मनोज आर्या ने कहा कि उनका मकसद सिर्फ नगर निगम चुनाव जीतना नहीं है, बल्कि वे समाज के प्रत्येक वर्ग को साथ लेकर चलने का संकल्प लेते हैं। उनकी यह अपील हल्द्वानी में चर्चा का विषय बन गई है।

To Top