Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी में प्रशासन के दखल ने अभिभावकों को दी राहत, आराम से खरीदे ड्रेस और किताबें


Haldwani News: 1 अप्रैल यानी से नए शिक्षण सत्र शुरू हो रहा है ऐसे में अक्सर यह देखा जाता है की बुक सेलर्स एवं यूनिफार्म की दुकानों पर भारी भीड़ और खरीदारी का भारी दबाव रहता है और कई विद्यालयों द्वारा जल्द किताबें और ड्रेस खरीदने का दबाव बनाया जाता है। लेकिन इस बार शिक्षा विभाग जिला प्रशासन और निजी विद्यालयों के प्रबंधकों और प्रधानाचार्यों की बैठक में शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में अब 20 अप्रैल तक नए शैक्षणिक वर्ष की पुस्तकें और यूनिफॉर्म खरीदने के लिए पर्याप्त समय है ताकि विद्यार्थियों एवं अभिभावक तनावमुक्त वातावरण में नए सत्र की शुरूआत कर सकें। यही नहीं शहर के कई निजी विद्यालयों ने अभिभावकों को सूचित भी कर दिया है कि 20 अप्रैल तक अभिभावक नई पुस्तक और ड्रेस खरीद सकते हैं।

Ad

सिटी मजिस्ट्रेट AP बाजपेई ने बताया कि बुक सेलर एवं यूनिफॉर्म की दुकानों में अनावश्यक भीड़ न हो और आसानी से किताबें और ड्रेस उपलब्ध हो इसके लिए जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग और निजी विद्यालयों के प्रबंधकों प्रधानाचार्य की बैठक में इस बात का निर्णय लिया गया था। जिसको लेकर कई विद्यालयों द्वारा यह सूचित भी कर दिया गया है कि अभिभावकों को किसी भी प्रकार के परेशानी ना हो इसके लिए कोई विद्यालय दबाव नहीं बनाएगा और सभी अभिभावकों को 20 अप्रैल तक का समय छात्र-छात्राओं की कॉपी किताबें और ड्रेस खरीदने के लिए दिया गया है।

Join-WhatsApp-Group

इसके अलावा यदि कोई विद्यालय किसी प्रकार का दबाव बनाता है या अभिभावकों को फीस, पुस्तकों या ट्रांसपोर्टेशन आदि से संबंधित कोई शिकायत है तो वह शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए निम्न ईमेल आईडी पर गोपनीय शिकायत कर सकते हैं।

ceonainital11@gmail.com

rmsanaini@gmail.com

To Top