
Train: Railway: Updates: Uttarakhand: पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की संरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए बड़ा निर्णय लिया है। रेलवे ने बताया कि पुरानी दिल्ली के यमुना ब्रिज सं. 249 पर बाढ़ का पानी खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है, जिसके कारण रेल परिचालन प्रभावित हुआ है।
इस स्थिति को देखते हुए रेलवे ने कुछ गाड़ियों को निरस्त करने, उनके मार्गों में बदलाव करने तथा टर्मिनल परिवर्तन करने की घोषणा की है।
जानकारी के अनुसार, 4 सितम्बर 2025 को चलने वाली दिल्ली-टनकपुर एक्सप्रेस (12036) को निरस्त कर दिया गया है। वहीं, 3 सितम्बर को लालगढ़ से चली लालगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (15910) को परिवर्तित मार्ग दिल्ली-किशनगंज-नई दिल्ली-साहिबाबाद से गुजारा गया।
इसके अलावा, टनकपुर-दौराई एक्सप्रेस (15092) को साहिबाबाद-दिल्ली-दिल्ली सराय रोहिल्ला के रास्ते, काठगोदाम-जैसलमेर एक्सप्रेस (15014) को साहिबाबाद-नई दिल्ली-दिल्ली मार्ग से तथा आजमगढ़-दिल्ली एक्सप्रेस (12225) को भी साहिबाबाद-नई दिल्ली-दिल्ली मार्ग से संचालित किया गया।
साथ ही, 4 सितम्बर को चलने वाली दिल्ली-काठगोदाम-दिल्ली एक्सप्रेस (15035/15036) का टर्मिनल भी बदल दिया गया है। अब यह गाड़ी दिल्ली के बजाय आनंद विहार टर्मिनस से चलेगी और वहीं तक आएगी। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेनों की स्थिति अवश्य जांच लें और किसी भी असुविधा से बचने के लिए अधिकृत माध्यमों से जानकारी प्राप्त करें।






