Dehradun News

हल्द्वानी के अफसर ने अमेरिका में रच दिया इतिहास, CM ने दी बधाई

Mukesh Pal
Ad

देहरादून: उत्तराखंड के लिए गर्व का पल तब आया, जब हल्द्वानी में सीआईडी में तैनात उपनिरीक्षक मुकेश पाल ने अमेरिका के बर्मिंघम (अलाबामा) में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2025 में पावरलिफ्टिंग स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन कर भारत के लिए रजत और कांस्य पदक जीत लिए।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शुक्रवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में मुलाकात के दौरान मुकेश पाल ने उन्हें अपनी इस उपलब्धि के बारे में बताया। मुख्यमंत्री धामी ने मुकेश पाल की उपलब्धि पर उन्हें हार्दिक बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

27 जून से 7 जुलाई तक चले इस अंतरराष्ट्रीय खेल महाकुंभ में दुनियाभर से पुलिस और फायर डिपार्टमेंट के खिलाड़ी शामिल हुए। ऐसे में मुकेश पाल ने अपनी कड़ी मेहनत और दमदार प्रदर्शन से भारत और खास तौर पर उत्तराखंड का नाम रोशन किया।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि मुकेश पाल की यह सफलता प्रदेश के अन्य युवाओं और पुलिस बल के जवानों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगी। यह साबित करता है कि अगर लगन और मेहनत हो…तो कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।

इस उपलब्धि पर मुकेश पाल को हर तरफ से बधाइयां मिल रही हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top