Uttarakhand News

हल्द्वानी में पार्षद ने युवक को मारी गोली!

crime news
Ad

हल्द्वानी: भाजपा से जुड़े एक नगर पार्षद को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।रामपुर रोड क्षेत्र में देर रात हुई एक घटना में वार्ड पार्षद अमित बिष्ट उर्फ चिंटू पर एक युवक को गोली मार दी,जिससे युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान जज फार्म निवासी नितिन के रूप में हुई है।

पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में सामने आया है कि दोनों के बीच कुछ दिन पहले हुए विवाद की रंजिश इस घटना की वजह बनी। बताया जा रहा है कि घर के बाहर कहासुनी के दौरान मामला बढ़ गया और फायरिंग हो गई। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पार्षद को हिरासत में ले लिया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी पार्षद का नाम पहले भी विवादों से जुड़ता रहा है और इलाके में इसे लेकर तनाव की स्थिति बनी रहती थी। इससे पहले भी एक प्रकरण में राजनीतिक स्तर पर खींचतान देखने को मिली थी, जो काफी चर्चा में रहा।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसएसपी ने मामले की निष्पक्ष और गहन जांच के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों का कहना है कि जांच के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top