हल्द्वानी: पहाड़ी क्षेत्र हों या मैदानी इलाके, राज्य में नशे की तस्करी ने प्रशासन व पुलिस की नाक में दम कर दिया है। युवाओं को नशा बर्बाद कर रहा है। इसलिए पुलिस भी लगातार सख्त रुख अपनाए हुए है। इस बार रोडवेज बस के माध्यम से 11 लाख की स्मैक लेकर बरेली से हल्द्वानी आ रहे तस्कर को पुलिस ने पकड़ा है।
एसएसपी पंकज भट्ट ने जानकारी दी और बताया कि बीती रात मोतीनगर बैरियर के पास बरेली से आ रही रोडवेज बस को रोककर मंडी चौकी पुलिस व एसओजी की टीम ने चेकिंग की। बस में सवार एक युवक की संदिग्ध हरकतों से पुलिस को उसपर शक हुआ। उसने भागने का प्रयास तो पुलिस ने पीछा कर दबोच लिया।
बता दें कि उसके कब्जे से 112 ग्राम स्मैक बरामद हुई। जिसकी कीमत करीब 11 लाख रुपए बताई जा रही है। तस्कर की पहचान मोहम्मद सफी पुत्र मोहम्मद ताहिर ग्राम अबदानपुर, थाना आंवला जिला बरेली के रूप में हुई है। पूछताछ में तस्कर ने बताया कि बजीरगंज बदायू दिल्ली रोड निवासी कृपाराम से स्मैक लेकर वह हल्द्वानी आ रहा था।
तस्कर का प्लान था कि वह स्मैक को पुड़िया बनाकर हल्द्वानी व आस-पास क्षेत्र में बेचकर मोटा पैसा कमाएगा। मगर इससे पहले ही पुलिस ने उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया। इस मौके पर एसएसपी पंकज भट्ट ने पूरी टीम को बधाई दी है और साथ ही ढाई हजार रुपए इनाम देने की घोषणा भी की है।