
Haldwani News: Theft: Case: हल्द्वानी में गुरुवार को बद्रीपुरा क्षेत्र में हुई चोरी का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। चोरी की घटना का सीसीटीवी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। घटना IG आवास के निकट हुई जिस वजह से मामला काफी सुर्खियों में रहा। हालांकि पुलिस ने 24 घंटे के भीतर चोर को पकड़ लिया।
इस मामले में पुलिस को वार्ड नंबर 11 निवासी दया नेगी ने तहरीर दी और बताया कि गुरुवार दोपहर को एक व्यक्ति उनके आवास में किराए में कैमरा लेने हेतु पहुंचा। दोनों के बीच ₹8000 प्रति माह में किराया तय किया गया। बुजुर्ग महिला को व्यक्ति ने अपना नाम दीपक सिंह बिष्ट निवासी दन्या बताया था।
आरोपी ने महिला से पीछे का गेट खोल देने की बात कही ताकि वह सामान कमरे में शिफ्ट कर सके। महिला अपने काम में व्यस्त हुई तो आरोपी ने घर के दो मंजिले के कमरे से एक लोहे का बक्सा लेकर भाग गया,जिसमें सोने, चांदी, घर की रजिस्ट्री और नगदी रखी थी।
पुलिस ने मामले की जांच तुरंत शुरू कि और मुखबिर की सूचना पर बरेली रोड मेडिकल कॉलेज के पास आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े जाने के बाद अभियुक्त की पहचान वीरेंद्र सिंह बिष्ट निवासी सोमेश्वर के रूप में हुआ है ।






