Uttarakhand News

हल्द्वानी निवासी दीक्षांशु नेगी ने ग्रेटर मैनचेस्टर क्रिकेट लीग के सेमीफाइनल में जड़ा शतक


GREATER MANCHESTER CRICKET LEAGUE: Haldwani News: Dikshanshu Negi: उत्तराखंड के अनुभवी खिलाड़ी दीक्षांशु नेगी, उन खिलाड़ियों में हैं जो मौका मिलने पर जरूर प्रदर्शन करते हैं। पहले केपीएल, फिर उत्तराखंड घरेलू टीम और अब इंग्लैंड में प्रोफेशनल क्रिकेट के रूप में हल्द्वानी निवासी दीक्षांशु नेगी ने खुद को साबित किया है। इंग्लैंड में अपने दूसरे सत्र में भी नेगी का प्रदर्शन दमदार रहा है।

ग्रेटर मैनचेस्टर क्रिकेट के सेमीफाइनल मुकाबले में दीक्षांशु नेगी ने Royton क्रिकेट क्लब के लिए शतकीय पारी खेली।  1st XI Championship Cup में Greenfield क्रिकेट क्लब के खिलाफ नेगी ने 80 गेंदों में 119 रनों की पारी खेली। उनके बल्ले से 9 चौके और 10 छक्के निकले। दीक्षांशु नेगी की पारी की बदौलत Royton क्रिकेट क्लब 240 रनों तक पहुंचा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी Greenfield क्रिकेट क्लब की टीम केवल 154 रनों पर ढेर हो गई। दीक्षांशु नेगी ने बतौर गेंदबाज भी दो विकेट झटके। उनकी टीम को 86 रनों से जीत मिली और टीम चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गई है।

Join-WhatsApp-Group

बता दें कि पिछले सीजन में नेगी Sandford Cricket CLUB के लिए खेले थे। इस सीजन में उन्होंने 43 विकेट और 746 रन बनाकर ऑलराउन्डर पर्फोमेंस से सभी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया था। टीम के लिए इस महत्वपूर्ण योगदान से उनकी टीम दो दशकों में पहली बार वह लीग जीती। भारत में दीक्षांशु के प्रोफेशनल क्रिकेट की शुरुआत कर्नाटका प्रीमियर लीग से हुई थी। IPL 2021 में दीक्षांशु बतौर सहयोगी खिलाड़ी मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं।

To Top