Haldwani: Swati Joshi: Success Story: शहर की रहने वाली स्वाति जोशी ने एक बार फिर नाम रौशन किया है। स्वाति जोशी को सर्वश्रेष्ठ शोध प्रस्तुति के लिए इंटरनेशनल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। हल्द्वानी के तिकोनिया की रहने वाली स्वाति जोशी को इससे पहले यंग साइंटिस्ट अवार्ड भी मिल चुका है।
नैनीताल के हरमिटेज़ भवन में कृषि पर्यावरण विकास सोसाइटी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया था। सतत विकास के लिए कृषि, जैविक और एप्लाइड विज्ञान में सर्वश्रेष्ठ शोध प्रदर्शन करने के स्वाति को इंटरनेशनल अवॉर्ड मिला है।
हल्द्वानी निवासी महिला कॉलेज हल्द्वानी से अपनी बीएससी की है। इसके बाद उन्होंने नैनीताल डीएसबी परिसर से पढ़ाई की है। वर्तमान में स्वाति प्रोफेसर एच.सी.एस.बिष्ट एवं प्रोफेसर सतपाल सिंह बिष्ट के निर्देशन में पीएचडी कर रही है।अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन कार्यक्रम में देश-विदेश से शामिल हुए प्रतिभागियो में से लगभग 18 शोधार्थियों, वैज्ञानिकों एवं प्राध्यापको को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया जिनमें से एक नाम स्वाति जोशी पूरे क्षेत्र के लिए हर्ष की बात है।
ये पहला मौका नहीं है जब उत्तराखंड के बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में सम्मान मिला हो। पिछले कुछ वर्षों में ये ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। ये दिखाता है कि उत्तराखंड का युवा अपने भविष्य को लेकर काफी गंभीर है। वो अपने काम से पहचान तो बना रहा है बल्कि युवाओं को भी प्रेरित कर रहा है। कम संसाधन होने के बाद भी उत्तराखंड के बच्चे कामयाबी हासिल कर रहे हैं जो काफी सुखद अनुभव देता है। एक बात तो साफ महानगर जैसे सुविधाएं उत्तराखंड में भले ही ना हो लेकिन टैलेंट का मुकाबला किसी से नहीं किया जा सकता है।