हल्द्वानी: आवारा पशुओं का सड़क पर इधर उधर टहलना और बैठना तो जैसे अब आम बात हो गई है। खासकर गायों का सड़कों (Cows on roads) पर आवाजाही करना कई लोगों की जिंदगी पर भारी पड़ रहा है। इस बार फिर सड़क पर बैठी गाय के कारण एक व्यक्ति ने अपनी जान गंवाई है। बीती रात हल्द्वानी से लालकुआं (Haldwani to lalkuan road accident) आ रहे पूर्व ग्राम प्रधान के भतीजे ने गंभीर रूप से चोटिल होने के बाद अस्पताल में दम तोड़ दिया। बता दें कि बाइक पर बैठा दूसरा व्यक्ति अभी गंभीर हालत (One died in accident the other injured) में है।
जानकारी के मुताबिक बीती रात लगभग 11 बजे हल्दूचौड़ के राधा बंगर निवासी 46 वर्षीय विपिन तिवारी पुत्र बद्री दत्त तिवारी अपने 38 वर्षीय मित्र नैन सिंह निवासी दुम्का बंगर के साथ बाइक के माध्यम से लालकुआं (Travelling through bike last night) जा रहे थे। तभी डिपो संख्या 4 और 5 के बीच सड़क पर बैठी गाय से उनकी बाइक की जोरदार (bike collapsed with car sitting on road) टक्कर हुई। बाइक पर से नियंत्रण खोया तो दोनों बाइक सवार काफी दूर जाकर गिरे।
हादसे में गाय की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दोनों घायलों को फौरन अस्पताल ले जाया गया। परंतु वहां विपिन तिवारी ने दम तोड़ (Vipin Tiwari died after injured seriously) दिया। वहीं नैंन सिंह की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। विपिन तिवारी पूर्व ग्राम प्रधान रमेश तिवारी के भतीजे हैं। इस दुखद घटना के बाद से उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं, समाजसेवियों ने शासन प्रशासन (Public demand to deal with the problem of animals on roads) से दोबारा मांग की है कि आवारा पशुओं के कारण होने वाली दुर्घटनाओं से निजात दिलाई जाए।