Nainital-Haldwani News

गौरवान्वित महसूस कर रहा है हल्द्वानी, इन स्कूलों के बच्चों ने बढ़ाया शहर का मान


हल्द्वानी: सीबीएसई हाईस्कूल के नतीजे सामने आ गए है। हल्द्वानी के छात्रों ने अपना परचम लहराया है।शहर के भिन्न स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों ने अपनी कामयाबी की स्क्रिप्ट तैयार की है। परीक्षा फल सामने आने के बाद बच्चों के चेहरों पर मेहनत से मिलने वाली खुशी दिखाई दे रही थी। बता दें कि इस साल हाईस्कूल में बोर्ड अनिवार्य था। 2010 में ग्रेडिंग सिस्टम की शुरुआत की गई थी। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (CBSE) की कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम (CBSE 10th result 2018) आज घोषित कर दिए गए हैं। सीबीएसई 10वीं परिणाम 2018 दोपहर करीब 1 बजे आए। ये नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbse.nic.in जारी किए गए हैं। स्टूडेंट्स cbse.nic.in या फिर cbseresults.nic.in पर अपना परिणाम चेक कर सकेंगे। बता दें कि इस साल सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में 16 लाख से ज्यादा विद्यार्थी शामिल हुए थे।

आर्यमान विक्रम बिड़ला स्कूल के 48 बच्चों ने 90 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त किए है। इस लिस्ट में अनुभुति के 98.4% , आशीष पंत के भी 98.4% , उदित जोशी के 98.2, श्रेय अग्रवाल के 97.6, मान्या त्रिपाठी के 97.2 अंक प्राप्त कर अपने स्कूल का मान बढ़ाया।

एबीएम स्कूल हल्द्वानी फतेहपुर

एबीएम स्कूल के छात्रों का भी दसवीं में परीक्षाफल शानदार रहा है। दसवी में स्कूल का परीक्षा फल 95.5 प्रतिशत रहा। 92.2 प्रतिशत लाकर हुसैन ने टॉप किया, वहीं मलाया जोशी 87.7 प्रतिशत, लविना 84.2,अंजली 83.2,मनीषा 78.8, प्रिया 81, रक्षित 80, नेहा 79 और  अकांक्षा 78.6 प्रतिशत नंबर हासिल किए।

Join-WhatsApp-Group

 

स्कूल प्रबंधक दिवस शर्मा ने छात्रों के परीक्षा के सामने आने के बाद खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि छात्रों ने पूरे साल भर मेहनत की है जिसका उन्हें फल मिला है। स्कूल को उम्मीद है कि वो आगें भी इसी तरह से मेहनत कर कामयाबी को छुएंगे।

रेनबो स्कूल तीन पानी बरेली रोड

दसवी के विजय सिंह ने परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कुल 97% अंक प्राप्त किये। विजय ने गणित में 100 में 100 अंक प्राप्त कर हल्द्वानी नगर में एक कीर्तिमान स्थापित किया।

वहीं पंकज सुनाल ने परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कुल 96% अंक प्राप्त किये तथा गणित में 100 में 98 अंक प्राप्त किये।प्रतीक हरबोला ने परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कुल 91% अंक प्राप्त किये। वहीं राहुल सरोज  89%,खुशबू मेहता – 88%,कोमल पांडेय – 88%,कमला दानू – 85%,संस्कृति – 80%,अभिषेक भट्ट – 80%, और कनिष्का  ने 80% प्रतिशत नंबर हासिल किए।  मेधावी विद्यार्थियों के शानदार प्रदर्शन पर विद्यालय प्रबंधक आरके शर्मा समेत विद्यालय के शिक्षकों ने खुशी जाहिर करते हुए बच्चों के स्वर्णिम भविष्य की कामना की है।

डॉन बास्को सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा मेदिनी दुमका ने 94% अंक लाकर पहला, शुभम पाण्डे ने 92.4% अंक लाकर दूसरा, हर्षित पुरोहित ने 90.4% अंक लाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं छात्र हर्षित जोशी और हर्षित नागीला ने 89% , साक्षी चौहान ने 86% अंक प्राप्त किए।

डीएवी पब्लिक स्कूल हल्द्वानी के विद्यार्थियों में 90% से अधिक अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थियों में ईषा बिष्ट 95.6%, आदित्य सिंह बिष्ट 94.6 %, नेहा बिष्ट 94.2 ,  कुमारी ज्योति 94.2 %, चन्द्रभानु दानु 92.8 , पान्डे 92.6 %, हिमानी बिष्ट 92.4%, कोमल 90.0 % शामिल रहे।

To Top