Nainital-Haldwani News

अनोखी पहल,पुलिस के बलिदान पर शैमफॉर्ड के छात्रों की मन की बात


हल्द्वानी: पुलिस हमारे समाज का वो अंग है जिससे अधिकतर मौके पर जनता के विरोध का सामना करना पड़ता है। आलोचना उनके इर्द-गिर्द ही घूमती नजर आती है लेकिन इसके बाद भी वो जनता की सुरक्षा में तत्पर रहते हैं। इसी को देखते हुए हल्द्वानी मोतीनगर स्थित शैमफॉर्ड स्कूल में 15 से 21 अक्टूबर से पुलिस -शहीद स्मृति दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।

इस अवसर पर एसएसपी नैनीताल जन्मेजय खंडूरी के निर्देशन में शैमफोर्ड स्कूल में पुलिस ड्यूटी एवं बलिदान’’ के विषय पर निबन्ध एवं ‘‘शहीद पुलिस एवं पुलिस बलिदान’’  पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निबन्ध प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया तथा चित्रकला प्रतियोगिता में कक्षा 5 से 10 तक के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। चित्रकला प्रतियोगिता में कक्षा 5 की भानु भट्ट ने प्रथम, कक्षा 7 की अनिका मंगला ने द्वितीय तथा कक्षा 8 की बीना कोरंगा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबन्ध प्रतियोगिता में करिष्मा जोषी कक्षा 6 ने प्रथम, नन्दिनी लोशाली कक्षा 7 ने द्वितीय, सलोनी कविदयाल कक्षा 10 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

Join-WhatsApp-Group

हल्दूचौड़ चौकी प्रभारी विमल मिश्रा ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए पुलिस के सम्मान के प्रतीक इस दिवस के महत्व को बताया। इस अवसर पर हल्दूचौड़ चौकी प्रभारी विमल मिश्रा के अलावा एस आई कमित जोशी विद्यालय के प्रबन्धक दयासागर बिष्ट, डायरेक्टर ,राजेश बिष्ट प्रधानाचार्या सी के अमोला आदि उपस्थित थे।

 

To Top