हल्द्वानी: स्वर्गीय जगदीश नेगी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज बरेली रोड स्थित हल्द्वानी क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड में हुआ। टूर्नामेंट का उद्घाटन विशिष्ट अतिथि हरेंद्र सिंह बोरा द्वारा किया। इस मौके पर मैदान पर मौजूद सभी खिलाड़ियों व दर्शकों ने स्वर्गीय जगदीश नेगी जी को याद किया।
इस मौके पर टूर्नामेंट के संयोजक तारा सिंह और पद्म सिंह मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथि हरेंद्र सिंह बोरा टूर्नामेंट का आयोजन करा रही हल्द्वानी क्रिकेट एकेडमी की पूरी टीम को सम्मानित किया।
इस मौके पर लंबे वक्त से शहर में सेवा दे रहे हल्द्वानी क्रिकेट क्लब की टीम दान सिंह भंडारी, दान सिंह कन्या, इंदर जैठा और महेंद्र सिंह बिष्ट का धन्यवाद किया।
दिन का पहला मुकाबला स्पाइडर 11 और ऑटोलाइन रुद्रपुर के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी स्पाइडर 11 की टीम ने शानदार शुरुआत की। पहले विकेट के लिए सलामी बल्लेबाज दीपक मेर और दीपक राना ने तेजी से 23 रन जोड़े।
दीपक के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए विवेक और कप्तान दीपक मेर ने विरोधी गेंदबाजों की जमकर खबर ली। दीपक मेर ने नाबाद 96 रन बनाए। स्पाइडर 11 की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 137 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑटोलाइन रुद्रपुर की टीम मात्र 78 रन बना सकी और मुकाबला 59 रनों से स्पाइडर 11 के पक्ष में रहा। गेंदबाजी में स्पाइडर-11 की ओर से दीपक मेर और अक्षय ने 2 विकेट अपने नाम किए।
दिन का दूसरा मुकाबला का दूसरा मुकाबला पीयूष 11 और पीपीएल के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पीपीएल ने निर्धारित 12 ओवर में 143 रन बनाए। पीपीएल की ओर से तेजेंदर 29,दीपेश 37 और राजू ने नाबाद 31 रन बनाए। वहीं पीयूष-11 की ओर से गेंदबाजी में सागर ने 3 और रोहित बाली ने 2 विकेट अपने नाम किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पीयूष-11 की टीम 107 रनों पर ऑल आउट हो गई और मुकाबला 36 रनों से पीपीएल के नाम रहा। पीयूष-11 की ओर से कमल ने सबसे ज्यादा 25 रन बनाए। पीपीएल की ओर से गेंदबाजी में कैलाश, राजू और सूरज ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।
वहीं दिन का तीसरा मुकाबला श्रीपुरम और देवलचौड़ के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी देवलचौड़ की टीम ने 79 रनों का लक्ष्य श्रीपुरम को दिया। देवलचौड़ की ओर से प्रियांशु ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए। वहीं श्रीपुरम की ओर रवि लटवाल और मनोज ने 3-3 विकेट अपने नाम किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरे श्रीपुरम के बल्लेबाजी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 5 ओवर में ही मुकाबले को 6 विकेट से अपने नाम कर लिया। श्रीपुरम की ओर से रवि लटवाल ने नाबाद 31 और मनोज ने 34* रनों की पारी खेली।