Nainital-Haldwani News

हिमालयन क्रिकेट एकेडमी ने पार्थ-11 को 33 रनों से दी शिकस्त


हल्द्वानी: बरेली रोड स्थित हल्द्वानी क्रिकेटर्स एकेडमी ग्राउंड में रविवार को हिमालयन क्रिकेट एकेडमी और पार्थ-11 के बीच दोस्ताना मैच खेला गया। इस मैच को हिमालयन क्रिकेट एकेडमी ने 33 रनों से अपने नाम किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हिमालयन क्रिकेट एकेडमी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाजी विनय मात्र 10 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद हेमराज और रक्षित ने स्कोर को आगे बढ़ाया लेकिन टीम तेज गति से रन बनाने में नाकाम रही। रक्षित 18 रन बनाकर आउट हुए।

इसके बाद के बल्लेबाजों ने टीम को निराश किया और कोई भी ज्यादा देर तक विकेट पर टिक नही पाया। हिमालयन की ओर से सबसे ज्यादा हेमराज ने 45 रनों की पारी खेली। हिमालयन की ओर से बल्लेबाजी में भावेश एक , हनी 4 ,भावेश 4, आरुष 9, मोहित बानी 10, अभिषेक 10*, तुसार 2 और आयुष ने 2 रनों का योगदान दिया। निर्धारित 25 ओवर में हिमालयन की टीम ने 149 रनों का लक्ष्य रखा। पार्थ-11 की टीम ने शानदार फिल्डिंग दिखाई। कप्तान पार्थ पाठक ने शानदार दो कैच पकड़े। वहीं पार्थ-11 की टीम से गेंदबाजी में युवराज जयसवाल और आयुष सिन्हा ने दो तो वहीं ध्रुव पाठक , दीपक , पार्थ पाठक, कीर्तीमान बिष्ट और पंकज पांड़े ने एक-एक विकेट हासिल किया। 

Join-WhatsApp-Group

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पार्थ-11 की शानदार शुरुआत हुई। सलामी बल्लेबाज युवराज ने मोहित बानी के पहले ही ओवर में 22 रन बना डाले। उसके बाद भी युवराज ने अपना आक्रमक रूप जारी रखा लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरते चले गए। पार्थ-11 को पहला झटका प्रियांशु पलडिया के रूप में लगा जो अपना खाता खोलने में नाकाम रहे। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए आयुष सिन्हा भी खाता खोलने में नाकाम रहें। युवराज अपना काम कर रहे थे लेकिन पार्थ-11 के बल्लेबाजों की खराब प्रदर्शन ने टीम को दवाब में डाल दिया।

abhishekh (file photo)

नतीजा ये रहा कि युवराज भी दवाब में आ गए और आरुष को अपना विकेट दे बैठे। युवराज ने 49 रन बनाए। पार्थ-11 के कप्तान पार्थ पाठक ने टीम को लक्ष्य के करीब ले जाने की पूरी कोशिश की लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरते चले गए और पूरी टीम 12 ओवर पहले 115 पर ऑल आउट हो गई।

arush melkani (file photo)

पार्थ पाठक ने नाबाद 32 रन बनाए।  पार्थ-11 की टीम का स्कोर का कार्ड फोन नंबर जैसा दिख रहा था। बल्लेबाजी में कीर्तीमान 1, पंकज 4, आयुषमान 7,ध्रुव 7,अंचल 6, पारीतोष शून्य और दीपक शून्य पर आउट हुए। हिमालयन की ओर से गेंदबाजी में आरुष मलकानी ने 4, अभिषेक पिलखवाल 3 और तुसार ने 2 विकेट हासिल किए।

To Top