हल्द्वानी: चकलुआ स्थित मलकानी क्रिकेट ग्राउंड मे अंडर-12 क्रिकेट टूर्नामेंट फाइनल मुकाबले ने मैदान पर दर्शकों को नाखुन चबाने में मजबूर कर दिया। फाइनल मुकाबले में एआरएस क्रिकेट एकेडमी ने हिमालय क्रिकेट एकेडमी को 21 रनों से हरा खिताब पर कब्जा जमाया।
ऐसा फाइनल जिसनें दर्शकों को 12 साल के युवा खिलाड़ियो के लिए ताली बजाने के लिए मजबूर किया। ये हम इसलिए कह रहे है क्योंकि ये फाइनल मैच 40 ओवरों का खेला गया। सूरज की तप में युवा खिलाड़ियों ने अपने शानदार टेंपरामेंट और फिटनेस का उदाहरण पेश किया। जिन्होंने भी ये मैच देखा उनके मुंह से केवल एक बात निकल रही है, अगर तैयारी ऐसी है तो अंदाम कैसा होगा। यहां पर अंजाम क्रिकेट का उच्च स्तर है।
एसआरएस ने पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हिमालयन के गेंदबाजों के आगे एसआरएस की टीम जूझती नजर आई और केवल 93 रन बना सकी।हिमालयन की ओर से गेंदबाजी में प्रांजल ने 4 और अभिनव ने दो विकेट लिए।बल्लेबाजी में प्रियांशु ने 21 और उपेंद्र ने 10 रनों का योगदान दिया।
मात्र 94 रनों का लक्ष्य कम जरूर था लेकिन एसआरएस के खिलाड़ी कुछ और ही सोचकर आए थे। पहले ही ओवर से उन्होंने हिमालयन के बल्लेबाजों पर शिकंजा बनाए रखा। अच्छी गेंदबाजी का फल उन्हें जल्दी मिला और हिमालयन ने एक ओवर में 2 विकेट खो दिए। इस दौरान एसआरएस के विकेटकीपर हर्षित घायल भी हुए लेकिन 12 साल के युवा ने मैदान नहीं छोड़ा और टीम के लिए विकेट के पीछे तैनात रहा।
हिमालयन के कप्तान रक्षित डालाकोटी एक छोर संभाल लिया और एसआरएस के लिए थोड़ी चिंता पैदा कर दी लेकिन प्रशांत की एक इनस्विंग गेंद ने रक्षित को बोल्ड कर मुकाबले में टीम की वापसी कर दी। इसके बाद कोई भी बल्लेबाज विकेट पर नहीं टिक सका। और पूरी टीम 72 रनों पर ढेर हो गई। हिमालयन की ओर से रक्षित ने 11 और अभिनव ने 12 रनों की पारी खेली। गेंदबाजी में एसआरएस ने हर्षित जीना ने 5 और प्रशांत ने 2 विकेट लिए।
इससे पहले तीसरी स्थान के लिए हल्द्वानी क्रिकेटर एकेडमी सेक्रेट हार्ट और हल्द्वानी क्रिकेट एकेडमी बरेली रोड के बीच मैच खेला गया। जिसे हल्द्वानी क्रिकेटर एकेडमी सेक्रेट हार्ट ने आसानी से जीत लिया। फाइनल मैच की समाप्ति के बाद युवा खिलाड़ियों को पुरस्कार दिए गए।
टूर्नामेंट आयोजकों ने प्रतियोगिता में पार्ट लेने वाली सभी 4 टीमों को पुरस्कार से सम्मानित किया। एसआरएस टीम को विजेता ट्रॉफी एबीएम सीनियर सेकेंडरी के संस्थापक दिवन शर्मा ने प्रदान की। उन्होंने सभी टीमों को बधाई देते हुए कहा कि युवाओं को इस तरह के मौकों की तलाश रहती है। प्रतियोगिता का रोमांच इस बात का सबूत है कि हल्द्वानी क्रिकेट के मामले में प्रतिभाओं का धनी है।
एसआरएस की जीत के बाद कोच हरीश नेगी और महेंद्र अधिकारी ने कहा कि ये प्रतियोगिता बेहद खास रही है। युवाओं ने अपने टेंपरामेंट का शानदार तरीके से परिचय दिया है। हमारी टीम ने छोटा स्कोर डिफेंड कर साबित किया कि क्रिकेट कभी लोगों के दिल से दूर नहीं हो सकता है।
हिमालयन क्रिकेट एकेडमी के कोच दान सिंह कन्याल ने कहा कि जीत मैच का हिस्सा है। युवाओं ने इस टूर्नामेंट का शानदार तरीके से फायदा उठाया। उन्होंने खिलाड़ियों को अभिभावकों प्रतियोगिता संभव कराने के लिए धन्यवाद किया।
हल्द्वानी क्रिकेटर एकेडमी के कोच दान सिंह भंडारी ने कहा कि एक बार फिर युवाओं के संघर्ष ने खेल को दर्शकों के सामने हीरो बनाया।
कोच महेंद्र सिंह बिष्ट के अनुसार युवा इसी तरह से आगे बढ़ता है उन्हें अगर लगातार इस तरह का क्रिकेट खेलने को मिले थे वो भविष्य में आने वली चुनौती के लिए तैयार रहते हैं।
कोच इंदर जैठा ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता युवा खिलाड़ियों को अपने खेल को निखारने का मौका देती है।आप कितनी भी प्रैक्टिस कर ले लेकिन उसका रिजल्ट मैदान पर दिखाना होता है।
इस प्रतियोगिता को सफल बनाने और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए धीरेन डालाकोटी, गीरिश मलकानी , कालाढूंगी बीटीसी मेंबर नीरज जी, तल्ली हल्द्वानी ग्राम प्रधान बंशी बिष्ट, कैलाश पंत और मोहन भगत मौजूद रहे।