नई दिल्लीः आईपीएल के बीच क्रिकेट फैंस को एक और खुश खबरी मिल रही है। 15 अप्रैल को विश्व कप के लिए 15 खिलाड़ियों का चयन किया गया,जिसके बाद कई क्रिकेट फैंस ने अपनी पंसद को टीम इंडिया में जगह मिलने पर काफी खुशी जताई। इस ही क्रम में हल्द्वानी लाइव की टीम हल्द्वानी के बच्चों से उनकी पसंद जानने पहुंची, जिसमें बच्चों ने अपनी पंसद के साथ भरोसा भी जताया। युवा खिलाड़ियों ने अपनी पहली पसंद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली बताये। खिलाड़ियों का मानना है कि विराट एक बार फिर से अपने बल्ले का जादू इंग्लैंड में दिखाएंगे। इसके उन्होंने अलावा ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा से फिर से 200 रन की पारी खेलने की उम्मीद जताई है। गेंदबाजी में युवा खिलाड़ियों का भरोसा युवा स्पिनरों पर देखा जा रहा है। बच्चों ने चहल और कुलदीप यादव पर भरोसा जताया है।
वहीं लगातार चौथा विश्वकप खेल रहे एमएस धोनी एक बार फिर खिलाड़ियों की पसंद के रूप में सामने आए है। उन्होंने कहा कि धोनी का अनुभव विश्वकप में टीम इंडिया के काम आएगा। वही पहला विश्वकप खेल रहे केएल राहुल को भी युवा खिलाड़ी पसंद कर रहे हैं। बता दें कि राहुल ने मात्र 14 वनडे मैच खेले हैं और उन्हें टीम में चुना गया है। तेज गेदबाजी में बच्चों ने भुवनेश्वर कुमार को अपनी पसंद बताया तो वहीं हार्दिक पंड्या की गेंद और बल्ले को सभी बच्चों ने लास्ट ओवरों में कामयाब बताया।साथ ही बच्चों ने ऋषभ पंत के टीम से बाहर होने पर काफी दुख जताया। बच्चों ने कहा कि अगर पंत को टीम में मौका मिलता तो वह टीम के लिए सबसे कारगर साबित होता। बच्चों ने बताया कि वह धोनी के बाद पंत को ही अपने आदर्श के रूप में देखते है। साथ ही बच्चों ने विश्व कप 2019 की टीम को 2007 की टी20 विश्व कप टीम की झलक बताया। इस बार भी भारतीय टीम को संतुलन के रूप में सबसे बेहतर बताया है।